|
इराक़ में पाँच विदशी नागरिक अगवा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी इराक़ में बसरा शहर के पास अमरीका के चार और ऑस्ट्रिया के एक नागरिक को अगवा कर लिया गया है. अमरीकी और इराक़ी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. गुरुवार को बसरा के निकट 19 वाहनों के काफ़िले पर हमला हुआ. ये गाड़ियाँ कुवैत स्थित एक सुरक्षा एजेंसी क्रीसेंट की थी. अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार ये घटना एक फ़र्जी जाँच चौकी के पास हुई. अगवा किए गए नौ अन्य विदेशी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है. सुन्नी विद्रोही बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों का अपहरण कर उनकी हत्या कर चुके हैं लेकिन दक्षिणी इराक़ में अगवा किए गए ज़्यादातर लोगों को छोड़ दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार नसीरिया जाने के रास्ते में बसरा के पास हमला करके इन लोगों को अगवा कर लिया गया. ये सभी सुरक्षा ठेकेदार हैं. भारत के नागरिक मुक्त कुवैती सुरक्षा एजेंसी क्रीसेंट के एक प्रवक्ता ने बताया कि रिहा किए गए नौ विदेशी भारत, पाकिस्तान और फिलीपींस के हैं. इराक़ी रक्षा सूत्रों ने रॉयटर को बताया कि ब्रितानी सेना ने पूरे इलाक़े की नाकेबंदी कर ली है. उन्हें शक है कि कई लापता लोग इस इलाक़े में मिल सकते हैं. हालाँकि ब्रितानी सेना ने इस रिपोर्ट पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. इस बीच अमरीकी नागरिक पॉल रियूबेन के परिवारवालों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें रियूबेन के अपहरण की सूचना दी गई हैं. उधर बग़दाद में मंगलवार को अगवा किए गए शिक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों में से रिहा किए गए लोगों की संख्या को लेकर अभी भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. सुन्नी उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि अगवा किए गए 150 लोगों में से आधे अभी भी बंधक हैं. दूसरी ओर आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि शिक्षा मंत्रालय के सभी कर्मचारी मुक्त किए जा चुके हैं लेकिन इमारत से अगवा किए गए कुछ दूसरे लोग अभी भी बंधक हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सभी अपहृत लोगों को मुक्त कराया गया'14 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 20 लोगों को बंधक बनाया गया31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रुसी बंधकों की हत्या26 जून, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 50 लोगों का अपहरण05 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मिस्र के राजदूत का अपहरण03 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||