BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 नवंबर, 2006 को 16:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बग़दाद में कई धमाके, 150 की मौत
विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुई कार
एक के बाद एक तीन कार बमों से तीन आत्मघाती हमले हुए
इराक़ की राजधानी बग़दाद में गुरूवार को अनेक बम विस्फोट हुए हैं जिनमें 150 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने और कोई दो सौ लोगों के घायल होने की ख़बर है.

इसके बाद प्रशासन ने पूरे बग़दाद में अनिश्चित काल का कर्फ़्यू लगाने की घोषणा की है और बग़दाद से सभी व्यावसायिक उड़ानों पर रोक लगा दी है.

इराक़ पर मार्च 2003 में अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी गठबंधन के हमले के बाद से अभी तक किसी एक दिन में हुए इन्हें भीषणतम बम धमाकों में से एक बताया जा रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि 15-15 मिनट के अंतर से हुए तीन आत्मघाती कार बम विस्फोटों में ही सौ से अधिक लोग मारे गए.

इसके अलावा कई मोर्टार हमले भी हुए हैं.

बम धमाके इराक़ के शिया बहुल सद्र सिटी में हुए बताए गए हैं.

एक बम धमाका एक बस अड्डे पर और एक व्यस्त बाज़ार में हुआ.

बम धमाकों के बाद लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई और दहशत में लोग इधर-उधर भागने लगे.

स्थानीय लोगों का कहना है बम धमाकों में सड़की बुरी तरह तबाह हो गई और आग की ऊँची-ऊँची लपटों के साथ-साथ धुएँ का गुबार उठ गया था.

उधर समाचार एजेंसी एएफ़पी ने ख़बर दी है कि बम धमाकों से कुछ ही देर पहले क़रीब 100 नक़ाबपोश बंदूकधारियों ने स्वास्थ्य मंत्रालय की इमारत पर धावा बोला जिसमें लगभग दो हज़ार लोग इमारत के अंदर फँसे हुए हैं.

सुरक्षा बलों और बंदूकधारियों के बीच भीषण गोलीबारी होने की ख़बरें हैं.

मौतें

अन्य घटनाओं में इराक़ में सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि अमरीकी सैनिकों ने गुरूवार को बग़दाद के निकट सदर सिटी में एक बस में चार यात्रियों को मार दिया है.

इराक़ में बम धमाके

हालांकि इस संबंध में अमरीकी सैनिकों की और से ख़बर की पुष्टि नहीं की गई है.

ख़बरें हैं कि अमरीकी सैनिकों ने एक छापामारी के दौरान गोली चला दी जिसमें चार आम लोग मारे गए. इस क्षेत्र में अमरीका विरोधी कट्टरपंथी शिया संगठन का वर्चस्व माना जाता है.

मुक़्तदा सद्र की मेहंदी फ़ौज पर संदेह है कि उसके लड़ाकों ने अक्तूबर में एक अमरीकी सिपाही के साथ-साथ कुछ सरकारी कर्मचारियों का अपहरण कर लिया था.

इराक़ी सू्त्रों का कहना है कि छापे के दौरान पाँच लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस छापे में इराक़ी सैनिकों ने भी हिस्सा लिया.

बग़दाद स्थित एक अस्पताल में एक घायल व्यक्ति ने कहा, "हमारी बस पर की गई तेज़ गोलीबारी से मैं हैरत में था. मेरे बाएँ पैर में गोली लगी. मैं अपने परिवार के लोगों को कमा कर खिलाता हूँ, अब उनका क्या होगा."

इस बीच अमरीकी नौसेना के तीन जवान पश्चिमी इराक़ में मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा था इराक़ में मारे गए लोगों की संख्या रिकार्ड स्तर पर पहुँच गई है. सिर्फ़ अक्तूबर में वहाँ 3700 लोग मारे गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
हत्या के लिए सैनिक को जेल
16 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में अक्तूबर में 3700 मारे गए
22 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>