|
इराक़ी शहर हिला में धमाका, 22 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी शहर हिला में एक आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं. ये सारे लोग मज़दूर थे जो काम की तलाश में इकट्ठा हुए थे. तभी उनके पास एक कार आकर रुकी और ड्राइवर ने कहा कि उसे मज़दूरों की आवश्यकता है. जैसे ही मज़दूर कार के पास आए, ज़ोर का धमाका हुआ. धमाके में 22 मज़दूरों की मौत हो गई जबकि 40 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. आसपास की कई दूकानों को नुक़सान पहुँचा है. हिला राजधानी बग़दाद से 100 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है और शिया बहुल इलाक़ा है. पुलिस के मुताबिक़ ये आत्मघाती बम धमाका हिला शहर के बाब अल-हुसैन इलाक़े में हुआ. धमाका धमाके में घायल 33 वर्षीय मोहसिन हादी अलवान ने बताया, "धमाका इतना ज़बरदस्त था कि पूरा इलाक़ा हिल गया. कई दूकानों के शीशे टूट गए." उन्होंने बताया कि धमाके के बाद घटनास्थल पर कई लोगों के शव पड़े थे और घायल चीख-चिल्ला रहे थे. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद अब्बास ख़ादिम ने बताया कि धमाके के कारण वे कई मीटर दूर जाकर गिरे. उन्होंने बताया कि कई मिनटों त तो उन्हें ना कुछ दिखाई दे रहा था और ना ही कुछ सुनाई दे रहा था. लोग इधर-उधर भाग रहे थे और अपने परिवारजनों को खोज रहे थे. इराक़ी सरकार का आकलन है कि अमरीका के नेतृत्व में शुरू हुई कार्रवाई के बाद क़रीब डेढ़ लाख आम नागरिक मारे गए हैं. इस साल तो औसतन प्रति दिन 100 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है. फरवरी 2005 में हिला में सबसे बड़ा बम धमाका हुआ था. इस हमले में 125 नेशनल गार्ड और पुलिस के जवान मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बयान का ग़लत मतलब निकाला गया'18 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में पाँच विदशी नागरिक अगवा17 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना मुस्लिम विद्वान की गिरफ़्तारी का वारंट17 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ मसले पर ईरान से बातचीत संभव'16 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हत्या के लिए सैनिक को जेल16 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी मंत्री ने विरोध में इस्तीफ़ा दिया16 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिक ने आरोप स्वीकार किए15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना रम्सफ़ेल्ड पर युद्धापराध जाँच की माँग14 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||