|
इराक़ में अक्तूबर में 3700 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक़ में जारी हिंसा में गत अक्तूबर महीने में 3700 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है जो किसी एक महीने में मारे गए लोगों की अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्तूबर में मारे गए कुल 3709 लोगों में ज़्यादातर की मौत जातीय हिंसा में हुई है और यह संख्या जुलाई महीने में हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या से 200 ज़्यादा है. इस हिंसा का ज़्यादा असर राजधानी बग़दाद में हुआ और रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा में महिलाओं को भी बड़ी संख्या में निशाना बनाया गया. संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में यह आँकड़ा इराक़ी स्वास्थ्य मंत्रालय की सूचनाओं के आधार पर दिया है. रिपोर्ट कहती है, "इराक़ में आम लोग चरमपंथी गतिविधियों का शिकार हो रही है, सड़कों पर बम फट रहे हैं, कारों पर गोलीबारी हो रही है, प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच गोलियाँ चलती हैं और कभी-कभी सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच भारी गोलीबारी होती है. अपहरण हो रहे हैं, सैनिक अभियान चल रहे हैं, अपराध हो रहे हैं और पुलिस की ज़्यादतियाँ भी." संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में इराक़ में ऐसे शवों की बढ़ती संख्या पर भी चिंता जताई गई है जिनकी शिनाख़्त ही नहीं पाती है और ऐसे शव राजधानी बग़दाद के अंदर और बाहर के इलाक़ों में मिलते हैं. सितंबर और अक्तूबर महीनों के दौरान लगभग 3253 ऐसे गुमनाम शव बरामद किए गए थे और उनमें से ज़्यादातर के बारे में समझा जाता है कि वे ऐसे दस्तों की प्रताड़ना का शिकार हुए जो पुलिस की मिलीभगत से हिंसक गतिविधियों में सक्रिय हैं. रिपोर्ट में महिलाओं की ख़राब होती स्थिति का भी ज़िक्र किया गया है और कहा गया है कि महिलाएँ बढ़ते धार्मिक अतिवाद का निशाना बन रही हैं. रिपोर्ट कहती हैं, "महिलाओं का अपहरण और उनके साथ बलात्कार के मामले सामने आए हैं और महिलाओं को यौन गतिविधियों के लिए क़ब्ज़े में रखने की भी घटनाएँ हुई हैं." अक्तूबर में एक अमरीकी सर्वे में अनुमान लगाया गया था कि अगर इराक़ पर 2003 में अमरीकी नेतृत्व वाले विदेशी गठबंधन का हमला नहीं हुआ होता तो लगभग छह लाख 55 हज़ार इराक़ी आज जीवित होते. हालाँकि इराक़ पर हमले के समर्थकों ने इस आँकड़ें पर सवाल उठाए थे जिनमें अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश भी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान, सीरिया उल्लंघन कर रहे हैं'15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान को भी शामिल किया जाए: ब्लेयर13 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अमरीका अन्य देशों को दोष देना बंद करे'02 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'लेबनान में तख़्ता पलटने की साजिश'01 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय प्रयास तेज़ करे' 27 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान ने 'परमाणु कार्यक्रम' तेज़ किया27 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बहुमत ईरान पर सैन्य कार्रवाई के ख़िलाफ़21 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||