|
'अंतरराष्ट्रीय समुदाय प्रयास तेज़ करे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार पाने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय अपने प्रयास और तेज़ करे. उनका बयान उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनके अनुसार ईरान ने कहा था कि उसने बड़े पैमाने पर यूरेनियम संवर्द्धन की दिशा में क़दम बढ़ना शुरू कर दिया है. ऐसा उस समय हो रहा है जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ईरान की यूरेनियम संवर्द्धन गतिविधियों के कारण उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. राष्ट्रपति बुश का कहना था कि ईरान के पास परमाणु हथियार होना अमरीका को स्वीकार्य नहीं है. उनका कहना था, "हमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ अपने प्रयास बढ़ाने चाहिए ताकि ईरान को समझाया जा सके कि यदि वह अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाता है तो वह विश्व में अलग-थलग पड़ जाएगा." फ़्रांस, ब्रिटेन भी नाराज़ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई अन्य नेताओं से भी इसी तरह की प्रतिक्रिया आई है. फ़्रांस के राष्ट्रपति ज्याक़ शिराक का कहना था कि यदि ईरान के साथ बातचीत में गतिरोध बरकरार रहता है तो उसके ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए. ब्रितानी सरकार में एक सूत्र काकहना था कि तहरान का ताज़ा कदम ईरान के अड़ियल रूख़ को दर्शाता है. उधर ईरान बार-बार कहता आया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण मकसदों के लिए है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि तेहरान को औद्योगिक स्तर पर परमाणु ऊर्जा विकसित करने के लिए दस हज़ार से अधिक सेंट्रिफ्यूज़ेज़ (कच्चे यूरेनियम को मथ कर उसके भारी रेडियोधर्मी अणुओं को अलग करने वाली मशीन) की आवश्यकता पड़ेगी. दूसरी ओर ईरानी समाचार एजेंसी आईएसएनए के अनुसार ईरान के ताज़ा प्रयासों से उसे छोटे पैमाने पर परमाणु ऊर्जा प्राप्त हो सकेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान ने आईएईए की रिपोर्ट ख़ारिज की01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान को गुटनिरपेक्ष देशों का समर्थन17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ हैं शिराक18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान के ख़िलाफ़ संभावित प्रतिबंधों पर चर्चा होगी06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान परमाणु मसले पर बातचीत06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर प्रतिबंध प्रस्ताव की तैयारी07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||