BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 नवंबर, 2006 को 02:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ईरान, सीरिया उल्लंघन कर रहे हैं'
संयुक्त राष्ट्र
ईरान, सीरिया और सोमालिया के बीच इस बारे में विस्तृत संबंधों की बात सामने आई है
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान, सीरिया और आठ अन्य देश सोमालिया को हथियार देने संबंधी संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ये रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र के उन विशेषज्ञों ने तैयार की है जो इन प्रतिबंधों के लागू किए जाने पर नज़र रख रहे हैं.

इस रिपोर्ट में ईरान, सीरिया और सोमालिया में यूनियन ऑफ़ इस्लामिक कोर्ट्स के बीच विस्तृत संबंधों की चर्चा है.

ग़ौरतलब है कि जब इस साल जुलाई में इसराइल और लेबनान के हिज़्बुल्ला चरमपंथियों के बीच युद्ध छिड़ा था तब 700 से ज़्यादा सोमाली लड़ाके लेबनान में हिज़्बुल्ला के समर्थन में जंग लड़ने गए थे.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दो ईरानी सोमालिया में हथियारों के बदले यूरेनियम पाने की संभावना खोजने के लिए वहाँ पर हैं.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में इथियोपिया और एरिट्रिया पर आरोप लगाया गया है कि वे संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध का सबसे ज़्यादा उल्लंघन कर रहे हैं.

आरोप लगाया गया है कि इथियोपिया सोमालिया की अंतरिम सरकार को हथियार देने का दोषी है जबकि एरिट्रिया यूनियन ऑफ़ इस्लामिक कोर्ट्स को हथियार दे रहा है.

सोमालिया के अधिकतर क्षेत्र पर यूनियन ऑफ़ इस्लामिक कोर्ट्स का नियंत्रण है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सोमालिया के लिए आठ हज़ार सैनिक
13 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
बैंक बंद होने से सोमालिया संकट में
04 दिसंबरजनवरी, 2001 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>