|
'ईरान, सीरिया उल्लंघन कर रहे हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान, सीरिया और आठ अन्य देश सोमालिया को हथियार देने संबंधी संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहे हैं. ये रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र के उन विशेषज्ञों ने तैयार की है जो इन प्रतिबंधों के लागू किए जाने पर नज़र रख रहे हैं. इस रिपोर्ट में ईरान, सीरिया और सोमालिया में यूनियन ऑफ़ इस्लामिक कोर्ट्स के बीच विस्तृत संबंधों की चर्चा है. ग़ौरतलब है कि जब इस साल जुलाई में इसराइल और लेबनान के हिज़्बुल्ला चरमपंथियों के बीच युद्ध छिड़ा था तब 700 से ज़्यादा सोमाली लड़ाके लेबनान में हिज़्बुल्ला के समर्थन में जंग लड़ने गए थे. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दो ईरानी सोमालिया में हथियारों के बदले यूरेनियम पाने की संभावना खोजने के लिए वहाँ पर हैं. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में इथियोपिया और एरिट्रिया पर आरोप लगाया गया है कि वे संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध का सबसे ज़्यादा उल्लंघन कर रहे हैं. आरोप लगाया गया है कि इथियोपिया सोमालिया की अंतरिम सरकार को हथियार देने का दोषी है जबकि एरिट्रिया यूनियन ऑफ़ इस्लामिक कोर्ट्स को हथियार दे रहा है. सोमालिया के अधिकतर क्षेत्र पर यूनियन ऑफ़ इस्लामिक कोर्ट्स का नियंत्रण है. | इससे जुड़ी ख़बरें सोमालिया के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया के लिए आठ हज़ार सैनिक13 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया की बिगड़ती स्थिति पर चिंता18 जून, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने लोगों को सतर्क किया16 मई, 2003 | पहला पन्ना सोमालिया के प्रश्न पर आतंकवाद सम्मेलन बंटा11 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर प्रस्ताव10 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना बैंक बंद होने से सोमालिया संकट में04 दिसंबरजनवरी, 2001 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||