|
सोमालिया के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोमालिया के अंतरिम राष्ट्रपति अब्दुल्लाही युसूफ़ पर जानलेवा हमला हुआ है. राष्ट्रपति युसूफ़ के काफ़िले के पास हुए एक कार बम धमाके में पाँच लोग मारे गए हैं. लेकिन राष्ट्रपति युसूफ़ को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है. सोमालिया के विदेश मंत्री इस्माईल हूरे ने कहा है कि हमले में राष्ट्रपति के भाई भी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि हमला करने वाले छह लोग गोलीबारी में मारे गए. ये हमला बैदोवा शहर में अंतरिम संसद भवन के बाहर हुआ. उन्होंने बताया कि हमला राष्ट्रपति को जान से मारने की कोशिश थी. सोमवार को संसद भवन में इस पर चर्चा शुरू हुई है कि क्या सरकार को इस्लामी गठबंधन के साथ सत्ता में भागीदारी करनी चाहिए. नियंत्रण राजधानी मोगादीशू के साथ-साथ दक्षिणी सोमालिया में भी इस इस्लामी गठबंधन का नियंत्रण है. जबकि अंतरिम सरकार बैदोवा और इसके आसपास के छोटे इलाक़े पर भी नियंत्रण रख पाई है. अमरीका का आरोप है कि द यूनियन और इस्लामिक कोर्ट का संबंध अल क़ायदा से है. लेकिन यह गुट इन आरोपों से इनकार करता है. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि इन धमाकों के कारण युद्ध से ग्रस्त सोमालिया में और तनाव बढ़ने की आशंका है. सोमालिया में पिछले 15 वर्षों से पूर्ण कामकाज संभालने वाली राष्ट्रीय सरकार नहीं है. दस दिन पहले ही बैदोवा के विद्रोही नेता मोहम्मद इब्राहिम हबसदे ने बीबीसी को बताया था कि अगर सरकार के सदस्य शांतिपूर्वक बैदोवा छोड़कर नहीं जाएँगे, तो विद्रोही उन्हें वहाँ से निकाल बाहर करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें सोमालिया के लिए आठ हज़ार सैनिक13 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया की बिगड़ती स्थिति पर चिंता18 जून, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने लोगों को सतर्क किया16 मई, 2003 | पहला पन्ना सोमालिया के प्रश्न पर आतंकवाद सम्मेलन बंटा11 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर प्रस्ताव10 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना बैंक बंद होने से सोमालिया संकट में04 दिसंबरजनवरी, 2001 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||