|
सोमालिया की बिगड़ती स्थिति पर चिंता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़्रीकी देश सोमालिया में लगातार बढ़ रहे संघर्ष को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता व्यक्त की जा रही है. आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि कहीं ये लड़ाई पड़ोसी देश इथियोपिया न पहुँच जाए. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी संगठन के उच्चायुक्त एंटोनियो गूटेरिश ने देशों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण समझौते के लिए कोशिश करें अन्यथा यहाँ बहुत बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो गया है. एक संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने बीबीसी को यह भी बताया है कि पाबंदी के बावजूद सोमालिया में बड़े पैमाने पर हथियार आ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र निगरानी ग्रुप के संयोजक ब्रुनो सिम्स्की ने चेतावनी दी है कि किसी भी समय विद्रोहियों और सरकार समर्थक सेना में लड़ाई छिड़ सकती है. आवश्यकता अफ़्रीकी संघ का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय सहायता की जल्द आवश्यकता है. सोमालिया पर एक अंतरराष्ट्रीय ग्रुप की ओर से ब्रितानी मंत्री लॉर्ड ट्रीज़मैन ने अंतरिम सरकार और इस्लामिक विद्रोहियों से अपील की है कि वे बातचीत शुरू करें और देश को व्यवस्थित करें. विद्रोहियों ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशू और अन्य इलाक़ों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है. कुछ अपुष्ट रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि इथियोपिया के सैनिक सोमालिया में घुस गए हैं और बायडोआ की ओर बढ़ रहे हैं. इथियोपिया ने अंतरिम सरकार का समर्थन किया है और उसका कहना है कि वह सोमालिया को इस्लामिक राष्ट्र नहीं बनने देगा. सोमालिया पिछले 15 साल से अव्यवस्था और हिंसा के दौर से गुजर रहा है. विद्रोही देश के कई हिस्सों पर अपना नियंत्रण बनाए बैठे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'संयुक्त राष्ट्र को आधी रकम ही मिल पाई'26 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना आपदाओं से निपटने के लिए कार्ययोजना22 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने लोगों को सतर्क किया16 मई, 2003 | पहला पन्ना फिर सक्रिय हुए समुद्री लुटेरे08 मई, 2002 | पहला पन्ना सोमालिया के प्रश्न पर आतंकवाद सम्मेलन बंटा11 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना सोमालिया में शांति स्थापना पर सहमति 11 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर प्रस्ताव10 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना बैंक बंद होने से सोमालिया संकट में04 दिसंबरजनवरी, 2001 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||