BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 जनवरी, 2005 को 04:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'संयुक्त राष्ट्र को आधी रकम ही मिल पाई'
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में सबसे ज़्यादा, दो लाख से भी अधिक लोग मारे गए है
ब्रितानी राहत संस्था ऑक्सफ़ैम के अनुसार हिंद महासागर में उठी सूनामी लहरों से हुई तबाही के बाद संयुक्त राष्ट्र ने जितनी धनराशि के लिए अनुरोध किया था उससे केवल आधी ही उपलब्ध हो पाई है.

सूनामी से हुई तबाही के एक महीने का बाद जारी की गई अपनी रिपोर्ट में ऑक्सफ़ैम ने कहा है कि राहत की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने की सख़्त ज़रूरत है.

उधर रेडक्रॉस ने कहा है कि उसने सूनामी पीड़ितों के लिए पर्याप्त धनराशि जुटा ली है और वह अपनी अपील बंद कर रही है.

रेडक्रॉस की 70 से ज़्यादा शाखाएँ दुनिया भर में इस अभियान में जुटी हुई हैं. संभावना है कि रेडक्रॉस बुधवार को घोषणा करेगी कि कितनी घनराशि एकत्र की गई है.

इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 280000 तक पहुँच गई है.

News image
माना जा रहा है कि यदि चेतावनी प्रणाली मौजूद होती तो कई जानें बच सकती थीं

ऑक्सफ़ैम का कहना है कि दुनिया भर की सरकारो से लगभग आधे अरब की धनराशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया था ताकि प्रभावित क्षेत्रों में छह महीने तक खाद्य सामग्री, रहने की जगह और चिकित्सा के लिए ज़रूरी दवाएँ आदि दी जा सकें.

इसके अलावा चार अरब डॉलर दाता देशों ने दीर्घकालीन पुनर्निर्माण के लिए देने का वादा किया था.

ऑक्सफ़ैम की रिपोर्ट में कहा गया है कि हो सकता है कि ये दोनो आँकड़े पूरे हो जाएँ लेकिन पिछले अनुभव के आधार ऐसा होने पर शक है.

ऑक्सफ़ैम ने प्रभावित क्षेत्र में काम कर रही कुछ राहत संस्थाओं के अनुभव की कमी के कारण उनकी भी आलोचना की है.

उसके अनुसार श्रीलंका में जिस तरह से घर खड़े किए गए हैं उससे साफ़-सफ़ाई की समस्या खड़ी हो सकती है.

ऑक्सफ़ैम का कहना है कि दक्षिण भारत में राहत संस्थाओं के आपस में तालमेल बिठाकर काम करने में समस्या पैदा हो रही है.

कई देशों में बुधवार को इस त्रासदी के एक महीने पूरे होने पर मृतकों को याद किया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>