|
हाथी ने बच्ची को सूनामी से बचाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जब थाईलैंड के तट पर सूनामी की लहरें उठीं तो एक हाथी ने एक आठ साल की बच्ची की जान बचाई. आठ साल की ब्रितानी बच्ची एंबर मेसन ने बताया है कि किस तरह लहरों के उठने से जब ख़तरा मंडराने लगा तो हाथी ने उनकी जान बचाई. थाईलैंड के फूकट में एंबर निंगनॉंग हाथी पर सवार थी कि अचानक लहरें आईं और पानी लोगों के काँधे तक पहुँच गया. लेकिन हाथी निंगनॉंग फटाफट लहरों के बीच से ज़मीन की ओर भागा और एंबर को एक ऊँची जगह तक ले गया. उनका कहना था, "ऐसा लगा कि निंगनॉंग समझ गया था कि कुछ गड़बड़ है और मुझे समुद्र किनारे के दूर ले गया."
उनका कहना था कि उनकी माता समेत सभी लोग भागने लगे और उनकी माता तो उनकी सुरक्षा के बारे में चिंतित होकर रोने लग गईं. एंबर की माता का कहना था, "यदि एंबर ख़ुद समुद्र तट पर घूम रही होतीं या फिर हमारे साथ भी होतीं तो हो सकता है कि वे जीवित न बचतीं. हाथी ने भयानक लहरों का सामना किया और बच्ची को बचा कर ले गया." हाथी निंगनॉंग की देखरेख के लिए मेसन परिवार ने हर माह तीस पाउँड देने का वादा किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||