BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 27 अक्तूबर, 2006 को 13:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईरान ने 'परमाणु कार्यक्रम' तेज़ किया
परमाणु ऊर्जा केंद्र
ईरान असफ़हान के निकट परमाणु ऊर्जा बनाता है
ईरान का कहना है कि उसने बड़े पैमाने पर यूरेनियम संवर्द्धन की दिशा में क़दम बढ़ना शुरू कर दिया है.

दूसरी और सुरक्षा परिषद यूरेनियम संवर्द्धन से संबंधित उसकी पहले की गतिविधियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि तेहरान को औद्योगिक स्तर पर परमाणु ऊर्जा विकसित करने के लिए दस हज़ार से अधिक सेंट्रिफ्यूज़ेज़ (कच्चे यूरेनियम को मथ कर उसके भारी रेडियोधर्मी अणुओं को अलग करने वाली मशीन) की आवश्यकता पड़ेगी.

ईरानी समाचार एजेंसी आईएसएनए के अनुसार ईरान के ताज़ा प्रयासों से उसे छोटे पैमाने पर परमाणु ऊर्जा प्राप्त हो सकेगी.

अगर इस दिशा में बड़े पैमाने पर प्रयास किए गए तो यह ऊर्जा बम विकसित करने में काफ़ी हद तक सहायक होगी.

गंभीरता

बीबीसी संवाददाता फ्रांसिस हैरिसन का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं कि ईरान की इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय समुदाय और गंभीरता से लेगा.

कुछ जानकारों का कहना है कि ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह बताना चाहता है कि किसी तरह का प्रतिबंध उसे इस दिशा में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा.

सूत्रों का कहना है कि ईरान की ताज़ा कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के जांचकर्ता पहले से ही पूरी तरह अवगत थे.

ईरान ने फ़रवरी में ही एक हद तक यूरेनियम संवर्द्धन की दिशा में कामयाबी हासिल कर ली थी.

ईरान का कहना है कि इस वर्ष के आख़िर तक नतांज़ स्थित यूरेनियम संवर्द्धन केंद्र में उसकी तीन हज़ार सेंट्रिफ्यूज़ेज़ लगाने की योजना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ईरान परमाणु मसले पर बातचीत
06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>