|
ईरान ने 'परमाणु कार्यक्रम' तेज़ किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान का कहना है कि उसने बड़े पैमाने पर यूरेनियम संवर्द्धन की दिशा में क़दम बढ़ना शुरू कर दिया है. दूसरी और सुरक्षा परिषद यूरेनियम संवर्द्धन से संबंधित उसकी पहले की गतिविधियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि तेहरान को औद्योगिक स्तर पर परमाणु ऊर्जा विकसित करने के लिए दस हज़ार से अधिक सेंट्रिफ्यूज़ेज़ (कच्चे यूरेनियम को मथ कर उसके भारी रेडियोधर्मी अणुओं को अलग करने वाली मशीन) की आवश्यकता पड़ेगी. ईरानी समाचार एजेंसी आईएसएनए के अनुसार ईरान के ताज़ा प्रयासों से उसे छोटे पैमाने पर परमाणु ऊर्जा प्राप्त हो सकेगी. अगर इस दिशा में बड़े पैमाने पर प्रयास किए गए तो यह ऊर्जा बम विकसित करने में काफ़ी हद तक सहायक होगी. गंभीरता बीबीसी संवाददाता फ्रांसिस हैरिसन का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं कि ईरान की इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय समुदाय और गंभीरता से लेगा. कुछ जानकारों का कहना है कि ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह बताना चाहता है कि किसी तरह का प्रतिबंध उसे इस दिशा में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. सूत्रों का कहना है कि ईरान की ताज़ा कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के जांचकर्ता पहले से ही पूरी तरह अवगत थे. ईरान ने फ़रवरी में ही एक हद तक यूरेनियम संवर्द्धन की दिशा में कामयाबी हासिल कर ली थी. ईरान का कहना है कि इस वर्ष के आख़िर तक नतांज़ स्थित यूरेनियम संवर्द्धन केंद्र में उसकी तीन हज़ार सेंट्रिफ्यूज़ेज़ लगाने की योजना है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान ने आईएईए की रिपोर्ट ख़ारिज की01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान को गुटनिरपेक्ष देशों का समर्थन17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ हैं शिराक18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान के ख़िलाफ़ संभावित प्रतिबंधों पर चर्चा होगी06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान परमाणु मसले पर बातचीत06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर प्रतिबंध प्रस्ताव की तैयारी07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||