|
ईरान को भी शामिल किया जाए: ब्लेयर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने विदेश नीति के संबंध में दिए अपने अहम भाषण में कहा है कि इराक़ में गृह युद्ध भड़काने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईरान के पास विकल्प स्पष्ट हैं- या तो वह अपने क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका निभाए या फिर अलग थलग पड़ने के लिए तैयार रहे. टोनी ब्लेयर ने ईरान पर आरोप लगाया कि वह इराक़ की स्थिति से फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है. उनका कहना था कि इराक़ में गृह युद्ध भड़काने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें बाहरी तत्व वहाँ के चरमपंथियों की मदद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ब्लेयर ने कहा कि इराक़ की समस्या के हल वहाँ से बाहर है. उन्होंने कहा कि एक ऐसी मध्य पूर्व रणनीति की ज़रूरत है जिससे इस्लामी चरमपंथियों को समर्थन हासिल न हो सके. उनका कहना था कि इसके लिए इसराइल-फ़लस्तीन समस्या को सुलझाने से शुरूआत की जानी चाहिए. प्रधानमंत्री ब्लेयर मंगलवार को वाशिंगटन में इराक़ स्टडी ग्रुप के साथ वीडियो लिंक के जरिए बातचीत करेंगे. बुश का इनकार इसके पहले राष्ट्रपति बुश ने सोमवार को इसके दो पैनल के अध्यक्षों से बातचीत की. लेकिन अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ईरान से बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि उससे तब तक बातचीत नहीं होगी जब कि वह यूरेनियम संवर्धन बंद नहीं कर देता है. राष्ट्रपति बुश का कहना था कि यदि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखता है तो उसे आर्थिक रूप से अलग-थलग रहने के लिए तैयार रहना चाहिए. हालांकि अमरीका में ऐसी माँग उठ रही है कि बुश प्रशासन इराक़ के भविष्य के बारे में ईरान और सीरिया से बातचीत करे. अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय के 'चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़' जोशुआ बोल्टन ने कहा है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सभी विकल्पों पर विचार करने के लिए तैयार है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ मुद्दे पर ईरान से बातचीत के संकेत13 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी कैबिनेट में फेरबदल के संकेत12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ नीति में बदलाव के संकेत10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में बसों पर हमला, 12 मरे12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में विस्फोट, आठ मरे11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम को फाँसी देने से हिंसा और बढ़ेगी'10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में आत्मघाती हमला, 10 की मौत'06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना शिया मस्जिद में धमाका, 11 की मौत16 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||