|
इराक़ी कैबिनेट में फेरबदल के संकेत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा है कि वे अपने मंत्रियों के काम से संतुष्ट नहीं हैं और जल्द ही कैबिनेट में फेरबदल करने की योजना बना रहे हैं. रविवार को बंद कमरे में इराक़ी संसद का सत्र हुआ. संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति से निपटने के लिए बदलाव ज़रूरी हैं. प्रधानमंत्री मलिकी ने उन लोगों की आलोचना की जो सरकार से ज़्यादा अपनी पार्टी और धार्मिक गुटों के प्रति वफ़ादार हैं. देश में जातीय हिंसा को रोक पाने में नाकामी के कारण छह महीने पुरानी इस गठबंधन सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है. इस गठबंधन में धार्मिक शिया पार्टियाँ, कुर्द, सुन्नी अरब और कुछ धर्मनिरपेक्ष ग्रुप भी शामिल हैं. इस बीच इराक़ में हिंसा का दौर जारी है. आलोचना रविवार को राजधानी बग़दाद में पुलिस भर्ती कार्यालय के बाहर हुए आत्मघाती बम धमाके में 35 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हो गए.
इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने संसद में कहा कि मंत्रियों को इराक़ और सरकार के प्रति वफ़ादारी दिखानी चाहिए. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मलिकी पहले भी एक या दो मंत्रियों को बदलने की बात करते रहे हैं लेकिन यह पहला मौक़ा है जब उन्होंने एक व्यापक बदलाव की बात कही है. संसद के सत्र की अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष ख़ालिद अल अतिया ने कहा कि सरकार का कामकाज प्रभावशाली नहीं रहा है और प्रधानमंत्री मलिकी इसमें सुधार करना चाहते हैं. ये घोषणा ऐसे समय आई है जब कुछ दिनों पहले ही सुन्नी अरब राजनेताओं ने राजनीतिक प्रक्रिया से अलग हो जाने की धमकी दी थी. उनका कहना था कि अगर सरकार ने शिया विद्रोहियों की सेना को विघटित करने की मांग की अनदेखी जारी रखी तो वे भी हथियार उठा लेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में बसों पर हमला, 12 मरे12 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में विस्फोट, आठ मरे11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम को फाँसी देने से हिंसा और बढ़ेगी'10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में आत्मघाती हमला, 10 की मौत'06 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना शिया मस्जिद में धमाका, 11 की मौत16 जून, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में कई धमाके, 23 लोगों की मौत20 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना आत्मघाती हमले में पुलिस निशाना 29 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||