|
नजफ़ की सुरक्षा इराक़ी बलों के हवाले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने नजफ़ प्रांत की सुरक्षा ज़िम्मेदारी इराक़ी अधिकारियों को सौंप दी है. वर्ष 2003 में इराक़ पर अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन देशों के हमले के बाद नजफ़ ऐसा पहला प्रांत हैं जहाँ सुरक्षा की ज़िम्मेदारी वहाँ के सरकारी सुरक्षा बलों को सौंपी गई है. बग़दाद के दक्षिण में स्थित नजफ़ में सुरक्षा ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए बाक़ायदा समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर अमरीकी सेना के वरिष्ठ कमांडर मेजर जनरल कुर्ट सिचोस्की ने कहा कि क़ानून व्यवस्था इराक़ियों के ज़िम्मे आ जाने से शांति कायम रखने में मदद मिलेगी और इराक़ी सरकार के हाथ मजबूत होंगे. दो दक्षिणी राज्यों की सुरक्षा ज़िम्मेदारी पहले ही ब्रिटिश सेना इराक़ियों के सुपुर्द कर चुकी है. हमला इससे पहले इराक़ी अधिकारियों ने बताया कि बग़दाद में दो कार बम विस्फ़ोटों में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं. एक हमला बग़दाद यूनिवर्सिटी के निकट हुआ जब तेज़ी से आ रही कार पुलिस चौकी से टकराई और जबरदस्त विस्फ़ोट हुआ. इस घटना में 11 लोग मारे गए. दूसरा विस्फ़ोट सरकारी पासपोर्ट कार्यालय के बाहर हुआ. इसमें चार लोगों का जानें गईं. ये घटना ऐसे समय में हुई है जब नए अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स इराक़ के दौरे पर हैं. वो इराक़ी नेताओं और अपने सैन्य कमांडरों से बातचीत करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना का आकार बढ़ाने पर विचार-बुश20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में विफल हुए तो संकट बढ़ेगा'19 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अगवा कर्मचारियों को रिहा किया जाए'18 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम समर्थक शांति प्रयासों में सहयोग दें'17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ को हर तरह का सहयोग देंगे: ब्लेयर17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर हमलों का आरोप15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में नए गठबंधन की कोशिश नहीं'13 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||