|
'इराक़ में नए गठबंधन की कोशिश नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
व्हाइट हाउस ने इस बात से साफ़ इनकार किया है कि उनकी ओर से इराक़ में एक नए राजनीतिक गठबंधन को लाने की कोशिश की जा रही है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमरीका ऐसे किसी भी नए राजनीतिक गठबंधन के गठन की कोशिश नहीं कर रहा है जो कि अमरीका विरोधी शिया संगठन मुक़्तदा अल सद्र को अलग-थलग कर सके. हालांकि व्हाइट हाउस प्रवक्ता टोनी स्नो ने स्वीकारा कि प्रस्तावित गठबंधन को लेकर बातचीत तो हो रही थी पर इनमें अमरीका शामिल नहीं रहा है. इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ के एक वरिष्ठ कुर्द नेता से टेलीफ़ोन के माध्यम से बातचीत भी की. इसी के साथ अमरीका की इराक़ नीति पर विचार-विमर्श करने के लिए राष्ट्रपति बुश का तीन दिनों का कार्यक्रम भी समाप्त हो गया है. इन तीन दिनों के दौरान उन्होंने कई शिया और सुन्नी नेताओं के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत और विचार-विमर्श किया. प्रवक्ता ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति बुश ने अमरीकी रणनीति में संभावित बदलावों के संदर्भ में इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालाबानी और उत्तरी इराक़ के कुर्द प्रांत के मुखिया मसूद बरज़ानी से भी बातचीत की. ग़ौरतलब है कि इस बातचीत के बाद अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से अमरीका की इराक़ नीति में संभावित बदलावों की घोषणा की जानी थी. हालांकि मंगरवार को व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया था कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ नीति पर संभावित नई घोषणा को अगले वर्ष तक के लिए टाल दिया है. माना जा रहा था कि इराक़ स्टडी ग्रुप की रिपोर्ट के सामने आने के बाद राष्ट्रपति बुश क्रिसमस से पहले ही इस बारे में कोई घोषणा कर देंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ नीति पर घोषणा अगले वर्ष12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ पर सुझाव ले रहे हैं राष्ट्रपति बुश11 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश को इराक़ पर सहमति की उम्मीद09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश-ब्लेयर मुलाकात, इराक़ मुख्य मुद्दा07 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ रिपोर्ट को बहुत गंभीरता से लेंगे: बुश06 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी ख़ुद समस्या का हल ढूँढें: शिया नेता04 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी मीडिया और बुश प्रशासन में ठनी29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ मुद्दे पर ईरान से बातचीत के संकेत13 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||