|
इराक़ी ख़ुद समस्या का हल ढूँढें: शिया नेता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ के राजनीतिक अखाड़े के एक प्रमुख खिलाड़ी, शिया नेता अब्दुल अज़ीज़ अल हकीम को अवगत कराया है कि अमरीका इराक़ में बदलाव लाने की गति से संतुष्ट नहीं है. हकीम एक शिया मौलवी हैं. इराक़ी संसद में वे सबसे बड़े राजनीतिक दल के अध्यक्ष हैं. उनके राजनीतिक दल के ईरान के साथ पारंपरिक क़रीबी रिश्ते रहे हैं. हकीम का इराक़ी समाज में काफ़ी प्रभाव है क्योंकि उनकी पार्टी देश के शियाओं में काफ़ी लोकप्रिय है. 'इराक़ी ख़ुद हल खोजें' राष्ट्रपति बुश के साथ मुलाकात के बाद हकीम ने कहा कि उनका मानना है कि इराक़ियों को ख़ुद ही इराक़ के संकट का समाधान निकालना चाहिए. हकीम का कहना था कि वे इराक़ की समस्याओं के समाधान के लिए इराक़ी सरकार को दरकिनार कर किसी भी विदेशी ताकत के कदम उठाने के खिलाफ़ हैं. राष्ट्रपति बुश ने हकीम के साथ मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि अमरीका इराक़ी सरकार के साथ मिलकर तय किए गए लक्ष्यों को पूरा करना चाहता है. राष्ट्रपति बुश का कहना था कि उनकी बातचीत काफ़ी सकारात्मक रही. | इससे जुड़ी ख़बरें 'काम पूरा होने तक इराक़ में रहेगी सेना'30 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी मीडिया और बुश प्रशासन में ठनी29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'शांति तभी जब अमरीका बाहर निकले'28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी राष्ट्रपति ने ईरान से मदद माँगी27 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी राजनेताओं पर बरसे मलिकी26 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मस्जिदों पर हमले, 53 की मौत24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा की अमरीका ने निंदा की24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||