|
इराक़ी राष्ट्रपति ने ईरान से मदद माँगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी ने कहा है कि वो अपने देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए ईरान से मदद चाहते हैं. तालाबानी अभी ईरान के दौरे पर हैं और वहाँ के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के साथ बातचीत कर रहे हैं. अहमदीनेजाद ने कहा है कि वो इराक़ को हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इराक़ गृह युद्ध के कगार पर है. अमरीका और ब्रिटेन ने कई बार ईरान पर इस तरह के आरोप लगाए हैं कि वह इराक़ में शांति की राह में बाधा पहुँचा रहा है. हालाँकि तेहरान में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ईरान अब इराक़ में बढ़ती हिंसा से चिंतित है. तालाबानी पहले ही तेहरान पहुँचने वाले थे लेकिन पिछले हफ़्ते बग़दाद में हुए बम धमाकों के बाद कर्फ़्यू लागू होने से उनकी यात्रा में देरी हुई. गुरुवार को बग़दाद में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 200 से अधिक लोग मारे गए थे. तालाबानी ईरानी राष्ट्रपति अहमदीनेजाद के साथ साथ वहाँ के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली ख़मेनेई से भी मिलेंगे. कूटनीतिक बदलाव बीबीसी संवाददाता निक चाइल्ड्स का कहना है अमरीकी संसद के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी की हार, इराक़ में बढ़ती हिंसा और ईरान के बदले रुख से पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान कूटनीतिक हलकों में इराक़ के बारे में राय बदली है. इराक़ की ताज़ा स्थिति के अध्ययन के लिए गठित अमरीकी समूह इस विकल्प पर विचार कर रहा है कि ईरान और सीरिया के साथ संपर्क बढ़ाए जाएँ. ये अध्ययन समूह इस बात की सिफारिश करेगा कि अमरीका को अब इराक़ में किस तरह की नीति अपनानी चाहिए. इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश भी इस हफ़्ते जॉर्डन की यात्रा करेंगे जहाँ उनकी मुलाकात इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें कुर्दों की हत्या मामले में सद्दाम की पेशी27 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी राजनेताओं पर बरसे मलिकी26 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा की अमरीका ने निंदा की24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में कई धमाके, 150 की मौत23 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में अक्तूबर में 3700 मारे गए22 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन बसरा का नियंत्रण सौंपे सकता है22 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ सीरिया में कूटनीतिक संबंध बहाल21 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||