|
इराक़ नीति पर घोषणा अगले वर्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ नीति पर अमरीका की संभावित नई घोषणा को अगले वर्ष तक के लिए टाल दिया है. माना जा रहा था कि इराक़ स्टडी ग्रुप की रिपोर्ट के सामने आने के बाद राष्ट्रपति बुश क्रिसमस से पहले ही इस बारे में कोई घोषणा कर सकते हैं. राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा है कि इस फैसले को इस तरह से नहीं देखना चाहिए कि ऐसा अंतिम समय में संभावित घोषणाओं पर पुनर्विचार करने के लिए किया गया है. उधर राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ नीति के मसले पर विचार करने के लिए अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन इराक़ में सुन्नी समुदाय के नेता और उप प्रधानमंत्री तारिक हाशीमी से वाशिंगटन में मुलाक़ात की. बातचीत के बाद बुश ने कहा है कि उनका मकसद चरमपंथियों और हत्यारों से निपटने में इराक़ की मदद करना है. वहीं तारिक़ अल हाशीमी ने कहा है कि स्थितियाँ काफी जटिल हैं पर फिर भी आशा की एक किरण दिखाई दे रही है. मुद्दा अपनी इन तीन दिनों की बातचीत के दौरान राष्ट्रपति बुश सेना के वरिष्ठ कमांडरों और कई वरिष्ठ अधिकारियों से इस विषय पर बातचीत कर रहे हैं. बातचीत के इस क्रम को शुरु करने से पहले बुश ने कहा था कि इराक़ में सुरक्षा और लोकतंत्र की स्थापना के लिए उसके पड़ोसी देशों की भी ज़िम्मेदारी बनती है. हालांकि ऐसा कहते हुए उन्होंने खुले तौर पर ईरान और सीरिया का नाम नहीं लिया था. उल्लेखनीय है कि इराक़ में अमरीका की भावी नीति पर पिछले दिनों पेश की गई अपनी रिपोर्ट में इराक़ स्टडी ग्रुप ने कहा था कि इराक़ की स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए अमरीकी प्रशासन को उसके पड़ोसी देशों की भी मदद लेनी चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ पर सुझाव ले रहे हैं राष्ट्रपति बुश11 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश को इराक़ पर सहमति की उम्मीद09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश-ब्लेयर मुलाकात, इराक़ मुख्य मुद्दा07 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ रिपोर्ट को बहुत गंभीरता से लेंगे: बुश06 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी ख़ुद समस्या का हल ढूँढें: शिया नेता04 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी मीडिया और बुश प्रशासन में ठनी29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ मुद्दे पर ईरान से बातचीत के संकेत13 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||