|
'अगवा कर्मचारियों को रिहा किया जाए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रेड क्रास संस्था ने अपील की है कि बग़दाद में राहत एजेंसी रेड क्रीसेंट के अगवा किए गए क़रीब 20 कर्मचारियों को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए. क्रीसेंट के कर्मचारियों के अपहरण पर चिंता व्यक्त करते हुए रेड क्रास ने कहा है कि क्रीसेंट की ओर से इराक़ी लोगों की ज़रूरत के समय में बहुत ही अनिवार्य और कारगर मदद दी जाती रही है. रविवार को इराक़ की राजधानी बग़दाद में कुछ बंदूकधारियों ने राहत एजेंसी रेड क्रीसेंट के कई कर्मचारियों को अगवा कर लिया था. बताया जा रहा है कि अपहरण करने वाले लोग क़रीब 20 की तादाद में कमांडो की पोशाक पहनकर और हथियारबंद होकर कई गाड़ियों में रेड क्रीसेंट के दफ़्तर में पहुँचे थे. हालांकि इसी समय अगवा किए गए छह अन्य लोगों को बाद में बग़दाद के सीमावर्ती इलाके में रिहा कर दिया गया है. इनमें ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड शामिल हैं. इराक़ में रेड क्रीसेंट के एक हज़ार कर्मचारी और दो लाख से ज़्यादा स्वयंसेवक हैं. इराक़ में काम करने वाले राहत संगठनों में रेड क्रीसेंट ही एकमात्र है जो देश के 18 प्रांतों में काम करता है. उल्लेखनीय है कि तीन वर्ष पहले ही इराक़ स्थित रेड क्रास के कार्यालयों पर किए गए बम हमलों के बाद ही उसने अपने स्टाफ़ को इराक़ से हटा लिया था. अपहरण की ऐसी कई घटनाओं के लिए शिया विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाता रहा है. बीबीसी के स्थानीय संवाददाता के मुताबिक इराक़ में यह भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि पुलिस बल में चरमपंथियों ने घुसपैठ कर ली है और उनमें अंतर कर पाना मुश्किल हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद से रेड क्रीसेंट के कर्मचारी अगवा17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम समर्थक शांति प्रयासों में सहयोग दें'17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर हमलों का आरोप15 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बंदूकधारियों ने कई लोगों को अगवा किया14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में नए गठबंधन की कोशिश नहीं'13 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाका, 70 की मौत12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ नीति पर घोषणा अगले वर्ष12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||