|
बंदूकधारियों ने कई लोगों को अगवा किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस का कहना है कि पुलिस की वर्दी पहन कर आए कुछ बंदूकधारियों ने मध्य बग़दाद में कई लोगों को अगवा कर लिया है. रिपोर्टों के मुताबिक पूर्वी बग़दाद के सनाक इलाक़े के व्यापारिक केंद्र से 20 से 30 लोगों का अपहरण किया गया. सनाक में शिया और सुन्नी दोनों समुदायों के लोगों की दुकाने हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि राष्ट्रीय पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोग दस वाहनों में आए जिसके बाद गोलियों की आवाज़ सुनाई थी. वाहनों पर वैसा ही रंग किया गया था जैसा की सरकारी वाहनों पर होता है. बंदूकधारियों ने लोगों से ज़मीन पर बैठने के लिए कहा और कई लोगों को अपने साथ ले गए. इनमें कई दुकानदार और आस-पास से गुज़र रहे लोग भी शामिल थे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बग़दाद में अपहरण होते रहे हैं लेकिन इस तरह बड़े स्तर पर अपहरण होना अब आम बात होती जा रही है. नवंबर में उच्च शिक्षा मंत्रालय से कई कर्मचारियों और वहाँ आए लोगों का अपहरण कर लिया गया था लेकिन अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि उनका क्या हुआ. अगवा किए गए ज़्यादातर लोगों को प्रताड़ना दी जाती है या फिर उनकी हत्या कर दी जाती है. संवाददाता का कहना है कि लगभग रोज़ाना बग़दाद में लोगों के शव बरामद होते हैं. इराक़ में हिंसा पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ती जा रही है. इराक़ में मंगलवार को बग़दाद में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें कम से कम 70 लोग मारे गए थे और करीब 230 लोग घायल हुए थे. इराक़ में जातीय हिंसा की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई है.2003 में इराक़ पर हमले के बाद से पिछले महीने वहाँ जातीय हिंसा की सबसे ज़्यादा घटनाएँ हुईं. एपी के मुताबिक सोमवार को ही बग़दाद और उत्तरी इराक़ में 66 लोग मारे गए या मृतकों के शव बरामद किए गए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ में नए गठबंधन की कोशिश नहीं'13 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाका, 70 की मौत12 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी रिपोर्ट पर भड़के तालबानी10 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना करबला में धमाका, पाँच लोगों की मौत09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश इराक़ के प्रमुख शिया नेता से मिलेंगे01 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'काम पूरा होने तक इराक़ में रहेगी सेना'30 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी मीडिया और बुश प्रशासन में ठनी29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'शांति तभी जब अमरीका बाहर निकले'28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||