|
बग़दाद में धमाका, 70 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं और करीब 230 लोग घायल हुए हैं. हमलावार ने एक चौराहे पर जमा भीड़ के पास खड़े अपने ट्रक को विस्फोटकों से उड़ दिया. रिपोर्टों के मुताबिक हमलावर ने ऐसा दर्शाया मानो वो दैनिक मज़दूरों की भर्ती कर रहा हो. जब काफ़ी मज़दूर उसके वाहन के पास इकट्ठा हो गए तो हमलावर ने ख़ुद को विस्फोटकों से उड़ा दिया. पहले ख़बर आई थी कि दो धमाके हुए हैं और एक साथ हुए हैं. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. धमाकों के बाद गोलीबारी सुनाई दी लेकिन ये स्पष्ट नहीं हुआ कि इसका संबंध पुलिस से था या फिर किसी विद्रोही संगठन ने धमाकों के साथ-साथ गोलीबारी की थी. पीड़ितों में कई शिया मुस्लिम शामिल हैं और ये बग़दाद के ग़रीब इलाक़े से आए थे. एक मज़दूर ने बताया कि धमाका इतना ज़बरदस्त था कि उसके बाद चौराहे पर कोई भी खड़ा हुआ नज़र नहीं आया. हमला इराक़ी पुलिस ने कहा है कि इस हमले में कम से कम 150 किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किए गए. घटनास्थल के आसपास कई सरकारी मंत्रालयों के दफ़्तर हैं और एक पुल है जो दजला नदी पर स्थित है. बग़दाद के इस चौराहे को पहले भी हमलावरों ने निशाना बनाया है. इस इलाक़े में अत्यधिक सुरक्षा वाला 'ग्रीन ज़ोन' है जहाँ इराक़ी संसद, अमरीकी और ब्रितानी दूतावास स्थित हैं. इस बीच दक्षिण अफ़्रीकी विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि रविवार को जिन नौ लोगों का अपहरण किया गया था उनमें चार दक्षिण अफ़्रीकी सुरक्षा कर्मी भी शामिल थे. 2003 में इराक़ पर हमले के बाद से पिछले महीने वहाँ जातीय हिंसा की सबसे ज़्यादा घटनाएँ हुईं. एपी के मुताबिक सोमवार को ही बग़दाद और उत्तरी इराक़ में 66 लोग मारे गए या मृतकों के शव बरामद किए गए. इसमें वो 46 लोग भी शामिल हैं जिन्हें बग़दाद में गोली मार दी गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश इराक़ के प्रमुख शिया नेता से मिलेंगे01 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'काम पूरा होने तक इराक़ में रहेगी सेना'30 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी मीडिया और बुश प्रशासन में ठनी29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'शांति तभी जब अमरीका बाहर निकले'28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ गृहयुद्ध की कगार पर: कोफ़ी अन्नान28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी राष्ट्रपति ने ईरान से मदद माँगी27 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||