|
इराक़ में पाँच अमरीकी सैनिक मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में तैनात अमरीकी सेना का कहना है कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान अलग-अलग हमलों में उसके पाँच सैनिक मारे गए हैं. इराक़ की राजधानी बग़दाद के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में एक बम फटने से तीन अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई. इसके कुछ ही घंटों बाद तर्मिया में रक्षा चौकी पर हुए आत्मघाती हमले में दो और जवान मारे गए. यह रक्षा चौकी बग़दाद में अमरीका की नई सुरक्षा योजना के तहत बनाई गई थी. हमले में इस चौकी को नुकसान पहुँचा है. इन दोनों हमलों में 19 अमरीकी सैनिक घायल भी हुए हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि फरवरी माह में अब तक उन्होंने 90 से ज़्यादा हथियारों के जखीरे और लगभग 200 विस्फोटक उपकरण बरामद किए हैं. हमले रविवार को इराक़ की राजधानी बग़दाद के शिया ज़िलों में हुए तीन कार बम धमाकों में कम से कम 61 लोग मारे गए थे. सबसे बड़ा हमला बग़दाद के पूर्वी उपनगरीय इलाक़े में जहाँ दो बम धमाके हुए जिनमें कम से कम 60 लोग मारे गए और 130 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. एक अन्य व्यक्ति की मौत सद्र सिटी इलाक़े में हुए धमाके में हुई. पिछले बुधवार से ही इराक़ी सरकार और अमरीका ने बग़दाद के आसपास नई सुरक्षा योजना को लागू करना शुरू किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें त्रिपक्षीय वार्ताओं के लिए राइस इसराइल में18 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ी लोगों का जीवनस्तर और गिरा'18 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना सीनेट ने इराक़ पर बहस ठुकराई17 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना राइस इराक़ की अघोषित यात्रा पर17 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश की इराक़ योजना का मुद्दा सीनेट में16 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अल मसरी के घायल होने की ख़बरें16 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी शरणार्थी योजना का स्वागत15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||