|
राइस इराक़ की अघोषित यात्रा पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य पूर्व दौरे के तहत अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस इराक़ की अघोषित यात्रा पर बग़दाद पहुँची हैं. कॉंडोलीज़ा राइस बाद में इसराइल भी जाएगीं जहाँ वे मध्य पूर्व शांति वार्ता को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगी. कॉंडीलीज़ा राइस ऐसे समय इराक़ आई हैं जब इराक़ी और अमरीकी सैनिकों ने वहाँ विशेष सुरक्षा अभियान शुरू किया है. माना जा रहा है कि अमरीकी विदेश मंत्री नई सुरक्षा योजना के बारे में इराक़ के प्रधानमंत्री और वरिष्ठ अमरीकी और इराक़ी अधिकारियों से चर्चा करेंगी. बग़दाद में सुरक्षा अभियान के प्रमुख के प्रवक्ता ने कहा है कि योजना लागू होने के तीन दिनों के अंदर अपराधों में 80 फ़ीसदी कमी आई है. कॉडोलीज़ा राइस ने पत्रकारों से कहा है कि हिंसा में आई कमी को बरकरार रखना ज़रूरी है. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक हिंसा में कमी अमरीकी प्रशासन के लिए अच्छी ख़बर है, ख़ासकर तब जब इराक़ में और सैनिक भेजने का कई लोग विरोध कर रहे हैं. अमरीका के निचले सदन हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव यानी प्रतिनिधि सभा ने शुक्रवार को राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के इराक़ में अतिरिक्त सैनिक भेजने की आलोचना का प्रस्ताव पारित किया था. निचले सदन में इराक़ योजना पर निंदा प्रस्ताव पारित होने के बाद अब सीनेट में भी इस पर मतविभाजन हो सकता है. उधर किरकुक में हुए दो कार बम धमाकों में कम से कम 10 लोग मारे गए. पुलिस का कहना है कि हमले में 68 लोग घायल हुए. धमाकों में कई दुकानों को भी नुकसान पहुँचा है. किरकुक मुख्य तेल उत्पादन केंद्र है और यहाँ विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अल मसरी के घायल होने की ख़बरें16 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ सुरक्षा योजना की कड़ी आलोचना14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद के लिए नई सुरक्षा योजना 13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाके, 67 की मौत12 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||