|
बग़दाद में धमाके, 67 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए तीन बम धमाकों में कम से कम 67 लोगों की मौत हो गई है. बग़दाद के शोरजा बाज़ार में एक- के- बाद -एक दो बम धमाके हुए जिसमें 46 से ज़्यादा लोग मारे गए और करीब 150 लोग घायल हो गए. इसके आधे घंटे बाद ही बाब अल-शरक़ी बाज़ार में एक पार्सल बम फटा जिसमें 10 लोग मारे गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक बग़दाद में विस्फोटकों से भरी दो कारों को एक के बाद एक उड़ा दिया गया. इसके बाद दुकानों में आग लग गई और एक इमारत ढह गई. मोहम्मद हैदर ने कहा, "मेरी दुकान पूरी तरह जल गई. एक लाख डॉलर का नुकसान हो गया. सरकारी अधिकारी बस अपने दफ़्तरों में बैठे रहते हैं. " प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकानों के पास मलबा बिखरा पड़ा था और हर तरफ़ ख़ून था. अतिरिक्त सैनिक पिछले वर्ष समारा में एक प्रमुख शिया धार्मिक स्थल पर बम धमाका किया गया था. और इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक सोमवार को इस घटना को एक वर्ष पूरा हो गया. सोमवार को बग़दाद में उसी दिन फिर धमाके किए गए हैं और समय भी लगभग वही था- केवल पंद्रह मिनट का अंतर था. इराक़ियों से कहा गया है कि समारा पर हुए हमले के एक वर्ष पूरे होने पर लोग दिन में कुछ देर के लिए कामकाज छोड़ दें. शोरजा बाज़ार एक समय बग़दाद का मुख्य शॉपिंग इलाक़ा था. लेकिन अब यहाँ ज़्यादातर शिया समुदाय के लोग ही रहते हैं और सुन्नी चरमपंथी अकसर इसे निशाना बनाते हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बाब अल शरक़ी इराक़ में बहुत कम इलाक़ों में से हैं जहाँ शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के ग्राहक आते हैं. इस बीच इराक़ के प्रधानमंत्री नूर मलिकी ने नई सुरक्षा योजना के तहत हज़ारों की संख्या में अतिरिक्त सुरक्षा बल सड़कों पर तैनात करने का आदेश दिया है. दुकानदारों ने हिंसा न रोक पाने के लिए सरकार पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बुश प्रशासन ईरान मुद्दे पर सतर्कता बरते'12 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, 15 की मौत11 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ी ख़ुफ़िया रिपोर्ट से छेड़छाड़ हुई'09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी हमले में इराक़ी सैनिक मारे गए09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||