|
इराक़ में आत्मघाती हमला, 15 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस का कहना है कि तिकरित में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन को पुलिस थाने में उड़ा दिया जिससे कम से कम 15 लोग मारे गए. बग़दाद से करीब 175 किलोमीटर दूर अदवार के पुलिस स्टेशन में हुए इस विस्फोट में करीब 25 लोग घायल भी हुए हैं. हताहतों में पुलिसकर्मी और नागरिकों के होने की ख़बरें हैं. माना जा रहा है कि अमरीका ऐसे सुबूत जारी करने वाला है जिसमें दिखाया गया है कि ईरान इराक़ में हिंसक गतिविधियों का समर्थन कर रहा है और ये हमला उससे पहले किया गया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि रविवार को बग़दाद में ईरान के बारे में जानकारी दी जाएगी और इसमें छापों के दौरान पकड़े गए हथियार और विस्फोटकों के बारे में बताया जाएगा. एक रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि पुलिस स्टेशन पर हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं जिसमें 21 पुलिस अधिकारी शामिल हैं. पुलिस अधिकारी कप्तान अब्दुल के हवाले से एपी ने लिखा है कि पुलिस स्टेशन में धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे हुआ और उस समय पुलिसकर्मी काम के लिए थाने आ रहे थे. हमलावर जिस ट्रक में आया उसमें विस्फोटक भरे हुए थे और विस्फोटक चारे से ढके हुए थे. धमाके के बाद पूरी इमारत ढह गई. इससे पहले शुक्रवार को इराक़ में अमरीकी फ़ौजों के नए कमांडर लेफ़्टिनेट जनरल डेविड पेट्रायूस ने काम संभाला. उनके सामने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की नई इराक़ नीति को अमल में लाने की चुनौती होगी जिससे कि हिसा रोकी जा सके. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में नए अमरीकी कमांडर10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ी ख़ुफ़िया रिपोर्ट से छेड़छाड़ हुई'09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी हमले में इराक़ी सैनिक मारे गए09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ के एक मंत्री गिरफ़्तार08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||