|
अमरीकी हमले में इराक़ी सैनिक मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी इराक़ी शहर मोसुल के एक ठिकाने पर अमरीकी हवाई हमले में आठ इराक़ी सैनिक मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक हमले में छह इराक़ी सैनिक घायल भी हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई ग़लती में हुई है जिसमें एक इराक़ी सैन्य ठिकाना निशाना बन गया. उधर अमरीकी सेना का कहना है कि हमले में पाँच लोग मारे गए. उनके मुताबिक जिस लक्ष्य को ठिकाना बनाया गया वहाँ अल क़ायदा के संदिग्ध चरमपंथी रह रहे थे. अमरीकी सेना ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति 'गहरी संवेदना' व्यक्त की है. अमरीका का कहना है कि उसे एक भवन के निकट हथियारबंद लोग दिखाई दिए जहाँ बम बनाने का काम होता था. इसी के बाद वहाँ हमले किए गए. अमरीकी सेना के मुताबिक हमले से पहले अरबी और कुर्द भाषा में लोगों को हथियार डालने के लिए कहा गया था. मारे गए सभी इराक़ी सैनिक कुर्द थे. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि मारे गए सभी लोग पेशमरगा लड़ाके थे जिन्होंने सद्दाम हुसैन शासन का भी विरोध किया था. सद्दाम के हटने के बाद इनमें से अधिकतर को सेना में शामिल कर लिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ 'घोटाले' में पाँच अमरीकी दोषी08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ के एक मंत्री गिरफ़्तार08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीका जल्द अतिरिक्त सैनिक भेजे'05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना रिपब्लिकनों ने इराक़ पर बहस रोकी05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में हमलों के पीछे सीरिया का हाथ'04 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में भीषण विस्फोट, 130 की मौत03 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में विस्फोट, 50 से अधिक मौतें02 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||