|
इराक़ में विस्फोट, 50 से अधिक मौतें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अधिकारीयों ने कहा है कि हिला शहर में हुए दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय पुलिस के एक सूत्र ने बीबीसी को बताया कि गुरुवार की देर शाम विस्फोट से पहले हमलावर को पुलिस अधिकारियों ने रोक कर तलाशी लेने की कोशिश की लेकिन तब तक दूसरे हमलावर ने विस्फोट कर दिया. इस बीच बग़दाद में मोर्टार और बम हमलों में दस लोगों की मौत हो चुकी है. एक अन्य शिया बहुल ज़िले रुसफसी में एक कार बम हमले में तीन लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा सुन्नी इलाक़े अधामिया में मोर्टार हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस का कहना है बग़दाद के पास 30 अज्ञात शव भी बरामद किए गए हैं. बड़ा हमला पुलिस के अनुसार सबसे बड़ा हमला शिया बहुल शहर हिला के भीड़भाड़ वाले बाज़ार में हुआ जहां दो आत्मघाती हमले हुए. ये दोनों हमलावर नंगे पैर आए और ज़बर्दस्त विस्फोट कर दिया. पुलिस का कहना है कि उन्हें हमलावरों पर शक हो गया था और उन्होंने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने विस्फोट कर दिया. उल्लेखनीय है कि ठीक इसी स्थान पर 2005 में हुए एक आत्मघाती हमले में 120 से अधिक लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी ने और सेना भेजने की चुनौती दी23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाका, 15 मारे गए26 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में आत्मघाती हमला, 15 की मौत27 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ संघर्ष में '250 चरमपंथी मारे गए'28 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना गृह युद्ध की ओर अग्रसर इराक़ 29 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना आशूरा के मौक़े पर धमाके, 45 की मौत30 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'पुनर्निर्माण के नाम पर धन बर्बादी'31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||