|
गृह युद्ध की ओर अग्रसर इराक़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के एक प्रभावशाली संस्थान के अनुसार इराक़ गृह युद्ध की ओर अग्रसर हो रहा है जो खाड़ी के अन्य देशों में भी फैल सकता है जिसके दुष्परिणाम हो सकते हैं. विश्व स्तर के मसलों पर नीतिगत विचार देने वाले ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान स्थिति में इराक़ गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है और इसका नुकसान खाड़ी क्षेत्र में अमरीकी प्रभाव को ही होगा. रिपोर्ट कहती है कि अगर इराक़ गृह युद्ध के चक्रव्यूह में फंसा तो बड़ी संख्या में लोग मारे जाएंगे, तेल आपूर्ति में बाधाएं आएंगी और आस पास के देशों में इसका प्रभाव पड़ेगा जिससे अमरीकी हितों को नुकसान होगा. ब्रुक्रिंग्स का कहना है कि अमरीका ने अपने घमंड में यह फ़ैसला कर लिया कि वो इराक़ पर कब्ज़ा बनाए रखने की पूरी तैयारी के बिना हमला कर सकता है. रिपोर्ट में कई सुझाव भी दिए गए हैं और कहा गया है कि अमरीका को उन क्षेत्रों से सेनाएं वापस बुलानी चाहिए जहां इराकी लोगों की बड़ी आबादी रहती है. इसके साथ ही इस्राइली फ़लस्तीनी शांति प्रक्रिया पर ज़ोर दिया जाना चाहिए और एक अंतरराष्ट्रीय संपर्क समूह बनाना चाहिए जिसमें ईरान और सीरिया भी हों. यानी कि इराक़ के आस पास के देशों के साथ मिलजुलकर काम करना चाहिए ताकि इराक़ी जनता में विश्वास बहाल किया जा सके. हमला और मौतें इस बीच इराक़ में शियाओं के पवित्र शहर नजफ में सेना और चरमपंथियों के बीच हुए संघर्ष में ढाई सौ से अधिक चरमपंथियों के मारे जाने की भी ख़बर है. अधिकारियों का कहना है कि इस संघर्ष में ढाई सौ चरमपंथी मारे गए और दो सैनिकों की भी मौत हुई है. अमरीकी सेना ने एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि भी की है. यह संघर्ष शियाओं के सबसे बड़े पर्व के दौरान हुआ है. उधर इराक़ में अन्य स्थानों पर 54 लाशें मिली हैं जिनकी पहचान नहीं की जा सकी है. इससे पहले बग़दाद में एक मोर्टार हमले में पांच लड़कियों की मौत हो गई थी जबकि रमादी में एक आत्मघाती हमले में पांच और बच्चे मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ पर एक मौका और दें'24 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'दुनिया में अमरीका की छवि ख़राब हुई'23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश प्रशासन की कड़ी आलोचना20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश सांसदों को समझाने में जुटे18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'पिछले साल 34 हज़ार इराक़ी मारे गए'16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश अपनी इराक़ नीति पर दृढ़15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में और सैनिक भेजने की घोषणा 11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'दुनिया में बहुमत यातना के ख़िलाफ़'19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||