|
'पुनर्निर्माण के नाम पर धन बर्बादी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि इराक़ के पुनर्निर्माण कार्य में करोड़ों डॉलर की रक़म बर्बाद हो रही है और चेतावनी देते हुए कहा है कि इराक़ में भ्रष्टाचार बहुत फैल गया है. अमरीका में हर तिमाही में होने वाले लेखे-जोखे की रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि राजधानी बग़दाद में एक ऐसा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है जिसमें ओलंपिक आकार का एक स्वीमिंग पूल भी बनाया गया है लमगर उसका कभी इस्तेमाल ही नहीं हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक़ सरकार ने अब भी पुनर्मिर्माण के लिए आबंटित किए गए अरबों डॉलर का बजट ख़र्च ही नहीं किया है. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश कांग्रेस से अनुरोध कर रहे हैं कि इराक़ में पुनर्निर्माण कार्य के लिए कुछ और धन दिया जाए. लेखे-जोखे की यह तिमाही रिपोर्ट इराक़ में पुनर्निर्माण कार्य के लिए विशेष इंस्पेक्टर जनरल स्टुअर्ट बोवेन ने तैयार की है और कांग्रेस को इराक़ के बारे में दी जाने वाली नियमित जानकारी का हिस्सा है. बजट समस्याएँ 579 पन्नों की इस रिपोर्ट में कहा गया है, "इराक़ में सुरक्षा हालात बेहद ख़राब होते जा रहे हैं जिससे पुनर्निर्माण के कार्यों में न सिर्फ़ बाधा पहुँच रही है बल्कि सम्पूर्ण रूप से पुनर्निर्माण प्रयासों पर व्यापक असर पड़ने का ख़तरा पैदा हो गया है."
रिपोर्ट कहती है कि इराक़ को भ्रष्टाचार का रोग लग गया है और बुनियादी ढाँचे की सुरक्षा को बहुत ख़तरा पैदा हो गया है. इस ऑडिट रिपोर्ट में बजट के रखरखाव और उसे ख़र्च करने के बारे में इराक़ सरकार के रिकॉर्ड पर चिंता भी ज़ाहिर की है क्योंकि राजधानी बग़दाद में साल 2006 के अंत तक पूरी की जाने वाली अनेक परियोजनाओं के लिए अरबों डॉलर की धनराशि ख़र्च ही नहीं की गई है. रिपोर्ट में न सिर्फ़ इस चिंता ज़ाहिर की गई है कि बजट ख़र्च नहीं हो रहा है बल्कि इस ओर भी ध्यान दिलाया गया है कि किस तरह से धन या तो ग़लत तरीक़े से ख़र्च किया गया है या फिर धन इस तरह से ख़र्च किया गया कि वह व्यर्थ हो गया. एक ऐसी ही परियोजना का ध्यान दिलाते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीकी विदेश मंत्रालय ने बग़दाद में एक रिहायशी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए डाइनकोर्प इंटरनेशनल नामक ठेकेदार कंपनी को क़रीब चार करोड़ 38 लाख डॉलर का धन दिया लेकिन उस प्रशिक्षण केंद्र का कभी इस्तेमाल हुआ ही नहीं है. इसके अलावा इराक़ के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने उसी प्रशिक्षण केंद्र में अमरीकी विदेश मंत्रालय की इजाज़त के बिना क़रीब 42 लाख डॉलर की लागत से कुछ और काम पूरा करने का ठेका दिया जिसमें आगंतुकों के लिए अच्छे कमरे और ओलंपिक आकार का एक स्वीमिंग पूल शामिल था लेकिन उनका भी कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इराक़ में पुनर्निर्माण कार्य का बेहतर नियंत्रण क़ायम करने के लिए क़दम उठा रहा है. रिपोर्ट में इराक़ में बढ़ती बेरोज़गारी पर भी चिंता जताते हुए कहा गया है कि यह 18 प्रतिशत हो गया है और बहुत से बेरोज़गारी मामलों की जानकारी रिकॉर्ड में भी नहीं आ पाती है और बढ़ती बेरोज़गारी को विद्रोही गतिविधियों की एक बड़ी वजह बताया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ में नए अमरीकी लक्ष्य की ज़रुरत'30 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना आशूरा के मौक़े पर धमाके, 45 की मौत30 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना गृह युद्ध की ओर अग्रसर इराक़ 29 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीका में इराक़ युद्ध के ख़िलाफ़ प्रदर्शन28 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ संघर्ष में '250 चरमपंथी मारे गए'28 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ईरान से ख़तरे' के ख़िलाफ़ बुश के आदेश26 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सीनेट समिति ने इराक़ नीति ठुकराई24 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||