|
इराक़ संघर्ष में '250 चरमपंथी मारे गए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ पुलिस ने दावा किया है कि इराक़ी और अमरीकी सेना ने नजफ़ शहर में जारी ताज़ा संघर्ष में क़रीब '250 चरमपंथियों' को मार दिया है. बताया जा रहा है कि इन चरमपंथियों की मौत रविवार को दिनभर से जारी संघर्ष में हुई है. इस दौरान एक अमरीकी हैलीकॉप्टर पर हुए हमले में दोनों चालकों की मौत हो गई. इराक़ी शहर नजफ़ के बाहरी इलाकों से इराक़ी और अमरीकी सेना के साथ चरमपंथियों के संघर्ष की ख़बरें आ रही हैं. इस संघर्ष में कई लोगों के घायल होने की आशंका है. नजफ़ प्रांत के गवर्नर ने बीबीसी को बताया कि एक अमरीकी हैलीकॉप्टर पर दुश्मनों का हमला हुआ जिसमें हैलीकॉप्टर नष्ट हो गया है और चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई है. उधर इराक़ पुलिस के हवाले से बताया गया है कि राजधानी बग़दाद और उसके आसपास के इलाकों से 54 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इन शवों की पहचान नहीं हो सकी है. इससे पहले शनिवार को ऐसे 40 शव बरामद करने की बात कही गई थी. मासूमों पर हमला इराक़ में जारी हिंसा का शिकार बच्चों को भी होना पड़ रहा है. बग़दाद में लड़कियों के एक स्कूल पर मोर्टार से किए गए हमले में पाँच बच्चों की मौत हो गई है. इसके अलावा रमादी कस्बे में भी एक आत्मघाती हमले में पाँच बच्चों के मारे जाने की ख़बरें हैं. यह हमला स्कूल के पास खड़े एक ट्रक में हुआ. ट्रक में बैठे एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके बच्चों को अपना निशाना बनाया जिसमें पाँच बच्चों की मौत हो गई है. राजधानी बग़दाद के ही सद्र इलाके में एक बंदूकधारी हमलावर ने अपने हमले में चार लोगों की जान ले ली. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका में इराक़ युद्ध के ख़िलाफ़ प्रदर्शन28 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में आत्मघाती हमला, 15 की मौत27 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ईरान से ख़तरे' के ख़िलाफ़ बुश के आदेश26 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सीनेट समिति ने इराक़ नीति ठुकराई24 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना ज़वाहिरी ने और सेना भेजने की चुनौती दी23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||