|
बग़दाद में आत्मघाती हमला, 15 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि शनिवार को राजधानी बग़दाद में एक साथ हुए दो बम धमाकों में कम से कम 15 लोग मारे गए और 35 से ज़्यादा घायल हो गए. पुलिस ने इन्हें आत्मघाती हमले बताया है जो कार बम धमाकों के ज़रिए किए गए. पुलिस के अनुसार बग़दाद के पूर्वी इलाक़े में एक शिया बहुल बाज़ार में ये दो धमाके एक के बाद एक करके हुए. हाल के सप्ताह में बाज़ारों में बम धमाके होने की अनेक घटनाएँ हुई हैं और एक दिन तो 88 लोगों की मौत हुई थी. ख़बरों में कहा गया है कि शनिवार को शिया बहुल इलाक़े में हमलावर ने विस्फोटकों से भरा वाहन एक व्यस्त बाज़ार में ला खड़ा किया जिसमें तुरंत बम धमाका हो गया. उसके कुछ ही सेकंड बाद एक और वाहन वाहन में विस्फोट हो गया और जो लोग पहला धमाका होने के बाद लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल पर आए थे उनमें से भी बहुत से लोग दूसरे विस्फोट की चपेट में आ गए. पुलिस ने कहा कि शनिवार को एक कंप्यूटर कंपनी के आठ कर्मचारियों को अगवा कर लिया गया. अगवा करने वाले लोगों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. राजधानी बग़दाद में बीबीसी संवाददाता माइक वुलरिज का कहना है कि हाल के दिनों में अलग-अलग स्थानों पर व्यस्त बाज़ारों को ख़ासतौर पर निशाना बनाया गया है और उनमें से अनेक बाज़ार शिया बहुल इलाक़ों में थे. एक दिन पहले ही शुक्रवार को केंद्रीय बग़दाद के ग़ाज़ील नामक बाज़ार में बम विस्फोट हुआ था जिसमें 15 लोग मारे गए थे और 35 घायल हुए थे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शिया प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने बार-बार कहा है कि एक नया अभियान जल्दी ही चलाया जाएगा जिसमें शिया और सुन्नी दोनों समुदायों की तरफ़ से हो रही हिंसा का मुक़ाबला किया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में धमाका, 15 मारे गए26 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'पिछले साल 34 हज़ार इराक़ी मारे गए'16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश अपनी इराक़ नीति पर दृढ़15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में और सैनिक भेजने की घोषणा 11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में मौत का आँकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम को फाँसी देने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में कई बम धमाके, 70 की मौत30 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना सेना का आकार बढ़ाने पर विचार-बुश20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||