|
इराक़ में मौत का आँकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ सरकार के आँकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2006 में हिंसा के दौरान 1930 नागरिक मारे गए हैं जो जनवरी 2006 में मारे गए नागरिकों की संख्या से साढ़े तीन गुना ज़्यादा है. ऑंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2006 में बारह हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. इनमें से आधे नागरिकों की मौत पिछले चार महीनों के दौरान हुई. इन आँकड़ों को लेकर विवाद रहा है और इनमें हमलों के दौरान घायल हुए लोग शामिल नहीं है. इनमें वो लोग भी शामिल नहीं है जिनकी घायल होने के बाद मौत हो जाती है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी स्पष्ट नज़र आ रही है. हर सुबह बग़दाद की सड़कों से पुलिस दर्जनों शव बरामद करती है और इनमें से ज़्यादातर लोगों की मौत जातीय हिंसा के दौरान होती है. 'सैनिकों की संख्या में वृद्धि' वर्ष 2006 में इराक़ में मारे गए अमरीकी सैनिकों की संख्या भी तीन हज़ार हो चुकी है.
उधर बुश प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि अमरीकी राष्ट्रपति अगले हफ़्ते इराक़ में और सैनिक भेजने की घोषणा करेंगे. बुश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि जो अतिरिक्त सैनिक भेजे जाएंगे उनका मुख्य कार्य सुरक्षा बहाली होगा ना कि इराक़ी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देना. उन्होंने कहा कि जॉर्ज बुश अगले हफ़्ते के मध्य में एक भाषण के दौरान इसकी घोषणा कर सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि इराक़ में लगभग 25 हज़ार सैनिक और भेजे जा सकते हैं. इस समय इराक़ में करीब एक लाख चालीस हज़ार सैनिक तैनात हैं और कुवैत में ज़रुरत पड़ने पर रिज़र्व सैनिक भी हैं. पिछले हफ़्ते अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा था कि जनवरी में 3300 और सैनिकों को कुवैत भेजा जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में सैनिक बढ़ाने की घोषणा करेंगे बुश02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'तीन हज़ार अमरीकी सैनिक मारे गए हैं'01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम को फाँसी देने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन को उनके पैतृक गाँव में दफ़नाया गया31 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||