|
'तीन हज़ार अमरीकी सैनिक मारे गए हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक अमरीकी सैनिक के मारे जाने के साथ वर्ष 2003 इराक़ में मारे गए अमरीकी सैनिकों की संख्या तीन हज़ार हो गई है. इराक़ की स्थिति पर नज़र रख रही स्वतंत्र संस्थाओं ने ऐसा दावा किया है और इन संस्थाओं ने इराक़ से अमरीकी सेनाओं की वापसी का भी आहवान किया है. इन संस्थाओं का कहना है कि वॉशिंगटन में इस माह के अंत में इस मामले में दबाव बनाने के लिए एक रैली की जाएगी. अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने दो सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि तो की है लेकिन मारे जाने वाले सैनिकों की कुल संख्या की पुष्टि नहीं की है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सद्दाम को फाँसी दिए जाने की जगह अब लोगों के ज़हन पर तीन हज़ार अमरीकी सैनकों का मारा जाने ज़्यादा हावी हो गया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ में हताहत होने वालों की संख्या आने से राष्ट्रपति बुश पर राजनीतिक बढ़ेगा. इस समय राष्ट्रपति बुश इराक़ में सैनिकों की संख्या बढ़ाने के लिए रणनीतिक योजना पूरी करने में जुटे हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विद्राहियों को ख़त्म करेंगे : मलिकी15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विभिन्न हमलों में 17 की मौत15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मृतक संख्या 'साढ़े छह लाख'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||