|
बग़दाद में धमाका, 15 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस का कहना है कि राजधानी बग़दाद के एक भीड़ भरे बाज़ार में हुए बम धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और 35 अन्य घायल हो गए हैं. ये धमाका बग़दाद के जाने-माने ग़ाजिल बाज़ार में हुआ और हताहत होने वाले सभी लोग आम नागरिक थे. इस बाज़ार में शुक्रवार को पालतू जानवरों की मंडी लगती है. हाल के दिनों में इराक़ी शहरों को बाज़ारों में धमाकों की घटनाएँ काफ़ी बढ़ गई हैं. अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को बग़दाद के केंद्रीय बाज़ार में हुए एक भीषण धमाके में 30 लोग मारे गए थे और अनेक घायल हो गए थे. समाचार एजेंसियों के अनुसार एक व्यक्ति ने अंडों का बक्सा उठा रखा था जिसे वह बाज़ार में छोड़कर चला गया. ये घटनाएँ तब हो रही हैं जब अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की इराक़ में अतिरिक्त सैनिक भेजने की नीति के तहत हज़ारों अमरीकी सैनिक बग़दाद पहुँचने शुरु हो गए हैं. उधर इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने सुरक्षा अभियानों में तेज़ी लाने के लिए संसद में समर्थन पा लिया है और अमरीका का कहना है कि बड़े सुरक्षा अभियान शुरु कर दिए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पिछले साल 34 हज़ार इराक़ी मारे गए'16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश अपनी इराक़ नीति पर दृढ़15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में और सैनिक भेजने की घोषणा 11 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में मौत का आँकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम को फाँसी देने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में कई बम धमाके, 70 की मौत30 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना सेना का आकार बढ़ाने पर विचार-बुश20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम समर्थक शांति प्रयासों में सहयोग दें'17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||