|
'इराक़ में हमलों के पीछे सीरिया का हाथ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक वरिष्ठ इराक़ी अधिकारी ने कहा है कि बग़दाद में होने वाले हमलों में से आधे हमलों को सीरिया से आए चरमपंथी अंजाम देते हैं. अली अल-दब्बाग़ नाम के इस अधिकारी ने बताया कि इराक़ी सरकार ने अपने इस दावे के पक्ष में दमिश्क को सबूत भी पेश किए हैं. यह आरोप ऐसे समय में लगाया गया है जब 2003 में इराक़ पर अमरीकी हमले के बाद के सबसे भयानक बम विस्फोट में बग़दाद में 130 लोग मारे गए हैं. इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मलिकी ने ऐसे हमलों के लिए सद्दाम हुसैन के समर्थकों को ज़िम्मेदार ठहराया है. उधर पुलिस का कहना है कि हिंसा की एक ताज़ा घटना में बग़दाद में सड़क किनारे हुए एक बम हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गए हैं. बगदाद के अल-क़सरा क्षेत्र में हुए इस विस्फोट में तीन अन्य लोग जख़्मी भी हुए. कार बम इससे पहले शनिवार को बग़दाद के अल-सदरिया ज़िले में हुए आत्मघाती बम हमले ने भारी तबाही मचाई थी. एक महीने के भीतर हुए इस पाँचवें बड़े हमले में 300 से अधिक लोग जख़्मी हुए. इन हमलों में मुख्य रूप से राजधानी बग़दाद और दक्षिणी शहर हिला के शिया बहुल इलाकों को निशाना बनाया गया. अल-अरबिया टेलीविजन पर बोलते हुए अल-दब्बाग़ ने कहा है कि इन चरमपंथियों से में से कई पड़ोस के देश सीरिया से आते हैं. अल-दब्बाग़ ने कहा, “पचास फ़ीसदी चरमपंथी इराक़ में सीरिया से प्रवेश करते हैं और हमारे पास इसे साबित करने के लिए सबूत भी हैं” इराक़ी सरकार और अमरीका लंबे समय से आरोप लगाते रहे हैं कि सीरिया चरमपंथियों के सीमा पार करने पर रोग लगाने में विफल रहा है. बीबीसी के बग़दाद संवाददाता के अनुसार सीरिया कहता रहा है कि उसने कदम उठाया है और बाकी ज़िम्मेदारी अमरीकियों और इराक़ियों की है. प्रधानमंत्री मलिकी ने कहा है कि इतने बड़े पैमाने पर हुए हमले से इराक़ी और शेष दुनिया को गहरा दुख पहुँचा है. मलिकी ने कहा, “हम फिर से इराक़ी जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हम इन अपराधों का खात्मा कर देंगे.” | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में विस्फोट, 50 से अधिक मौतें02 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में भीषण विस्फोट, 130 की मौत03 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन की सीरिया को चेतावनी04 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बुश ने सीरिया पर लगाए आरोप19 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना तालाबानी पड़ोसियों का सहयोग चाहते हैं17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'दूतावास को उड़ाने की कोशिश विफल'12 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'अमरीका अन्य देशों को दोष देना बंद करे'02 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||