|
'दूतावास को उड़ाने की कोशिश विफल' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीरिया में अधिकारियों का कहना है कि सीरियाई सुरक्षा बलों ने दमिश्क में अमरीकी दूतावास को उड़ाने की कोशिश कर रहे कम से कम तीन बंदूकधारियों को मार दिया है. हमले को नाकाम करने के लिए अमरीका ने सीरिया को धन्यवाद दिया है. अमरीकी विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस ने कहा, "मैं समझती हूँ कि सीरिया ने इस हमले को लेकर जिस तरह कार्रवाई की, उससे हमारे लोगों को सुरक्षित बचाने में सहायता मिली और मैं इसकी सराहना करती हूँ." अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कम से कम तीन लोगों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में अमीरीकी दूतावास में कार भिड़ाने की कोशिश की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी के दौरान उन्होंने अपनी कार उड़ा दी. किसी अमरीकी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. ये घटना रावदा इलाक़े में हुई थी जहाँ कई अन्य देशों के दूतावास और सुरक्षा संस्थान हैं. सुरक्षा बलों ने इस इलाक़े को सील कर दिया था. सीरिया के आंतरिक मामलों के मंत्री जनरल बसम अब्दुल माजिद ने सरकारी टेलीविज़न पर कहा, "अमरीकी दूतावास पर आतंकवादी हमला किया गया, इसमें तीन चरमपंथी मारे गए हैं और एक घायल हो गया, सुरक्षा बलों ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है." तनाव का माहौल सीरिया में सुरक्षा बल लोगों और मीडिया पर सख़्त नियंत्रण रखते हैं. बीबीसी संवादादाता का कहना है कि ये हमला ऐसे समय किया गया है जब लेबनान पर हुए इसराइली हमले को मिले अमरीकी समर्थन के चलते सीरिया और अमरीका के बीच तनाव का माहौल है. अमरीका का आरोप है कि सीरिया इराक़ में चरमपंथ को बढ़ावा दे रहा है और साथ ही लेबनान में हिज़्बुल्ला के पास हथियारों को जाने से रोकने में पर्याप्त क़दम नहीं उठा रहा है. दमिश्क में पिछले कुछ सालों में अप्रिय घटनाएँ होती रही हैं जिसमें कनाडा के दूतावास पर एक संदिग्ध हमला करने की बात भी शामिल है. अप्रैल 2004 में सीरियाई पुलिस और संदिग्ध हमलावरों के बीच दमिश्क में हुई झड़प में चार लोग मारे गए थे. उस समय अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि इस्लामी चरमपंथी कनाडा के दूतावास के पास विस्फोटकों से भरी कार को उड़ाने की कोशिश कर रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें सीरिया में डेनमार्क-नॉर्वे के दूतावास को जलाया04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना 'जाँच के लिए सीरियाई सहयोग ज़रूरी'17 मार्च, 2006 | पहला पन्ना डेनमार्क ने सीरिया से राजनयिक बुलाए11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बुश ने सीरिया पर लगाए आरोप19 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||