|
'जाँच के लिए सीरियाई सहयोग ज़रूरी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या के मामले की जाँच कर रहे संयुक्त राष्ट्र के मुख्य जाँचकर्ता ने कहा है कि सफलतापूर्वक जाँच को पूरा करने के लिए सीरिया से और सहयोग मिलना ज़रूरी है. इस मामले में संयुक्त राष्ट्र के मुख्य जाँचकर्ता सर्जी ब्रामर्ट्ज़ ने सुरक्षा परिषद को बताया है जाँच का काम उम्मीद से ज़्यादा तेज़ी से हो रही है. उनका कहना था कि उन्हें बताया गया है कि वे अगले महीने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद से मिल पाएँगे. लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हरीरी की बेरूत में एक बम विस्फोट में लगभग एक साल पहले हत्या हो गई थी और पिछले महीने उनकी याद में हज़ारों लोग मध्य बेरूत में जमा हुए थे. पिछले साल लेबनान में सीरिया के सैनिकों की मौजूदगी के ख़िलाफ़ हुए व्यापक प्रदर्शनों के बाद, सीरिया की सेना को लगभग तीस साल के बाद लेबनान से हटने पर मजबूर होना पड़ा था. आजकल चल रही संयुक्त राष्ट्र जाँच से पहले इसी मामले में जाँच कर रहे संयुक्त राष्ट्र के मुख्य जाँचकर्ता देत्लेव मेहलिस इस फ़ैसले पर पहुँचे थे कि सीरियाई गुप्तचर अधिकारी इस मामले में दोषी हैं. उन्होंने सीरिया पर जाँच के काम में सहयोग न करने के भी आरोप लगाए थे. सीरिया इस मामले में अपना हाथ होने से इनकार करता आया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हरीरी को राष्ट्रपति असद ने धमकाया था'31 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना हरीरी हत्याकांड में जाँच की अवधि बढ़ी16 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना तुएनी के जनाज़े में हज़ारों की भीड़14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र से जाँच का आग्रह12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सीरिया के ख़िलाफ़ ठोस सबूत: जाँचकर्ता12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बेरूत धमाके में सांसद की मौत12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना लेबनान में सामूहिक क़ब्र में 20 शव मिले03 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||