|
सीरिया के ख़िलाफ़ ठोस सबूत: जाँचकर्ता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या की जाँच पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान को नई संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट सौंप दी गई है. आधिकारिक तौर पर तो रिपोर्ट का कोई विस्तृत ब्योरा नहीं दिया गया है लेकिन संयुक्त राष्ट्र के मुख्य जाँचकर्ता देतलेव मेहलिस ने इसके बारे में जानकारी दी है. उनका कहना है कि अंतरिम रिपोर्ट से पाई गई जानकारी की ही ताज़ा रिपोर्ट में भी पुष्टि हो जाएगी. अंतरिम रिपोर्ट में सीरिया और लेबनान के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में दोषी ठहराया गया था. मेहलिस ने ये भी कहा कि रिपोर्ट में सीरिया के फ़रवरी में बेरूत में हुई इस घटना से संबंधित होने के ठोस सबूत हैं. महत्वपूर्ण है कि सीरिया शुरु से ही इस मामले में अपना हाथ होने से इनकार करता आया है. पूर्व प्रधानमत्री हरीरी की हत्या के बाद लेबनान में विशाल प्रदर्शन हुए थे जिसके बाद सीरिया को तीस साल के बाद लेबनान से अपने सैनिक हटाने पर मजबूर होना पड़ा था. ताज़ा रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मंगलवार को चर्चा होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें साद हरीरी ने ट्राइब्यूनल की माँग की22 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सीरिया ने रिपोर्ट की निंदा की21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सीरिया मुद्दे पर सुरक्षा परिषद में चर्चा हो: बुश21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||