|
लेबनान में सामूहिक क़ब्र में 20 शव मिले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान में सीरियाई सेना की ख़ुफ़िया एजेंसी के पूर्व मुख्यालय के पास एक सामूहिक क़ब्र मिली है जिसमें 20 शव मिले हैं. लेबनान की पुलिस पूर्वी बेक्का घाटी में मिली इस सामूहिक क़ब्र की खुदाई कर रही है. यह इलाक़ा सीरिया की सीमा के निकट है. शवों को डीएनए जाँच के लिए ले जाया गया है. यह सामूहिक क़ब्र उस जेल के निकट है जिसे सीरियाई सैनिक चलाते थे और इसमें लेबनान के बंदियों को क़ैद करके रखा जाता था. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि इन शवों को क़रीब 12 साल पहले यहाँ दफ़नाया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ एक व्यक्ति सैनिक पोशाक पहने हुए थे. नियंत्रण लेबनान से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लेबनान में 29 वर्षों तक चले सीरियाई सैनिक नियंत्रण के दौरान बड़ी संख्या में लोग लापता हो गए थे. अभी भी लेबनान के लोगों को उम्मीद है कि इनमें से कई लोग सीरिया की जेलों में बंद हैं. इसी साल अप्रैल में सीरिया का लेबनान पर से नियंत्रण ख़त्म हुआ है. लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हरीरी की हत्या के बाद सीरिया पर लेबनान से वापस हटने के लिए दबाव बढ़ा था. पिछले महीने ही लेबनान के रक्षा मंत्रालय के निकट भी एक सामूहिक क़ब्र मिली थी. जिसमें 24 मानव अवशेष मिले थे. इनमें से ज़्यादातर शव लेबनानी सैनिकों के थे जिन्होंने लेबनान के गृह युद्ध के बाद सीरियाई सैनिकों के ख़िलाफ़ संघर्ष किया था. बेरूत से बीबीसी संवाददाता किम घटास का कहना है कि लेबनानी बंदियों को सीरिया ले जाते समय यहाँ की जेलों में रखा जाता था और जो प्रताड़ित किए जाने के कारण मर जाते थे उन्हें दफ़ना दिया जाता था. | इससे जुड़ी ख़बरें सीरिया ने पूछताछ की अनुमति दी25 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना लेबनान के राष्ट्रपति से पूछताछ12 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना हरीरी मामले में सशर्त सहयोग की पेशकश10 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सहयोग न देने के आरोप का खंडन31 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सीरिया के ख़िलाफ़ प्रस्ताव का मसौदा26 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना जाँच में और सहयोग की अपील25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'जाँचकर्ताओं की रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण'25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||