BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 नवंबर, 2005 को 19:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीरिया ने पूछताछ की अनुमति दी
रफ़ीक़ हरीरी
बम धमाके से पहले रफ़ीक हरीरी संसद के सत्र में हिस्सा लिया था
सीरिया इस बात पर सहमत हो गया है कि लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या के सिलसिले में संयुक्त राष्ट्र सीरियाई अधिकारियों से पूछताछ करे.

सीरिया के उप विदेश मंत्रि वालिद मुआलेम ने कहा कि पाँच अधिकारियों से संयुक्त राष्ट्र के विएना कार्यालय में पूछताछ होगी.

उन्होंने कहा कि सीरिया को आश्वासन दिया गया है कि बातचीत निष्पक्ष होगी.

पूछताछ के मुद्दे को लेकर सीरिया और संयुक्त राष्ट्र में कई हफ़्तों से बातचीत बंद पड़ी थी.

सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र जाँच टीम के प्रमुख देल्तेव मेहलिस का ये अनुरोध ठुकरा दिया था कि पूछताछ लेबनान में हो.

जबकि देल्तेव मेहलिस सीरिया के इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे कि पूछताछ सीरिया या फिर काहिरा में अरब लीग के मुख्यालय पर हो.

गतिरोध

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा है कि देल्तेव मेहलिस ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान से टेलीफ़ोन पर हुई बात में समझौता होने की पुष्टि की है.

लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभी एक मुद्दे को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

संयुक्त राष्ट्र ने शुरूआत में कहा था कि वो छह सीरियाई अधिकारियों से बात करना चाहता है लेकिन संवाददाता के मुताबिक़ सीरिया पाँच अधिकारियों को भेजने की बात कर रहा है.

सीरिया के उप विदेश मंत्री ने कहा, “मुझे पता है कि पाँच अधिकारी हैं, छठा अधिकारी कहाँ से आया पता नहीं.”

उनका कहना था कि सीरिया इस बात को लेकर चिंतित नहीं है कि विएना में इन अधिकारियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. अधिकारियों के वकील भी साथ जा रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि देल्तेव मेहलिस के पास अधिकारियों को गिरफ़्तार करना का अधिकार नहीं है, उन्हें पहले लेबनान के अधिकारियों से पूछना होगा जो फिर सीरिया से पूछेंगे.

उन्होंने अधिकारियों के नाम बताने से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि ये मामले की गोपनियता से जुड़ा सवाल है.

सीरिया रफ़ीक हरीरी की हत्या में हाथ होने की बात से इनकार करता रहा है लेकिन संयुक्त राष्ट्र की अंतरिम रिपोर्ट में कई वरिष्ठ सीरियाई और लेबनान के अधिकारियों का नाम लिया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
लेबनान के राष्ट्रपति से पूछताछ
12 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
जाँच में और सहयोग की अपील
25 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
'हरीरी की हत्या में सीरिया का हाथ'
21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>