|
जाँच में और सहयोग की अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या की जाँच कर रही संयुक्त राष्ट्र की टीम ने सीरिया से अपील की है कि वह उनकी जाँच में और मदद करे क्योंकि जाँच अभी भी जारी है. संयुक्त राष्ट्र जाँच टीम के प्रमुख देल्तेव मेहलिस ने सुरक्षा परिषद के सदस्यों को बताया कि उन्होंने अपनी जाँच रिपोर्ट पूरा करने के लिए और समय चाहिए. उन्होंने कहा कि वे कई प्रत्यक्षदर्शियों से फिर से पूछताछ करना चाहते हैं और कुछ नए लोगों से भी उन्हें पूछताछ करनी है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के राजदूत का कहना है कि सीरिया ने इस जाँच में संयुक्त राष्ट्र की टीम को पूरा सहयोग दिया है और आगे भी देना जारी रखेगा. संयुक्त राष्ट्र की इस जाँच टीम ने रफ़ीक हरीरी की हत्या के लिए सीरिया के शीर्ष ख़ुफ़िया अधिकारी को दोषी ठहराया है. फ़्रांस और अमरीका का कहना है कि वे इस बारे में एक प्रस्ताव सुरक्षा परिषद में पेश करेंगे जिसमें यह मांग की जाएगी कि सीरिया इस जाँच में मदद करे. देल्तेव मेहलिस ने सुरक्षा परिषद को बताया कि लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या देश के इतिहास की बहुत बड़ी घटना थी. चार महीने तक चली जाँच में ये कहा गया कि रफ़ीक हरीरी की हत्या में सीरिया की भूमिका का स्तर देखते हुए हरीरी की हत्या कराने का फ़ैसला सीरिया के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की सहमति के बिना नहीं हो सकता. देल्तेव मेहलिस ने बताया कि कैसे सीरिया ने प्रत्यदर्शियों और संदिग्ध लोगों से सीरिया के बाहर जाकर पूछताछ करने का उनका अनुरोध नहीं माना और इस बात पर ज़ोर दिया की पूछताछ के दौरान उनके अधिकारी वहाँ मौजूद रहेंगे. जाँच आयोग का कहना है कि सीरिया की ओर से सहयोग न मिल पाने के कारण जाँच में रुकावट आई. मेहलिस ने कहा कि आयोग की जाँच को बढ़ाने के फ़ैसले से नए और पुराने लोगों से पूछताछ हो पाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें साद हरीरी ने ट्राइब्यूनल की माँग की22 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सीरिया ने रिपोर्ट की निंदा की21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सीरिया मुद्दे पर सुरक्षा परिषद में चर्चा हो: बुश21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'हरीरी की हत्या में सीरिया का हाथ'21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सीरिया के मंत्री की आत्महत्या12 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||