BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 10 नवंबर, 2005 को 13:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हरीरी मामले में सशर्त सहयोग की पेशकश
असद
हरीरी की हत्या के बाद लेबनान में जम कर प्रदर्शन हुए थे
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या की जाँच में संयुक्त राष्ट्र को पूरा सहयोग देने का वादा किया है.

लेकिन उन्होंने शर्त यही लगाई है कि अपराध की तह तक पहुँचाना होगा.

उन्होंने कहा कि सीरिया को ऐसा कोई भी कदम स्वीकार्य नहीं होगा जिससे उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरा पैदा हो.

 हम संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का सम्मान करते हैं लेकिन किसी को भी ये इजाज़त नहीं है कि वो सीरिया की संप्रभुता को चुनौती दे
बशर अल-असद

उनका कहना था, "हम संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का सम्मान करते हैं लेकिन किसी को भी ये इजाज़त नहीं है कि वो सीरिया की संप्रभुता को चुनौती दे."

बीबीसी के अरब मामलों के संवाददाता मगदी अब्दलहादी का कहना है कि जिस किसी को भी असद से नरम रवैये की उम्मीद थी उन्हें तो निराशा ही हुई होगी क्योंकि असद ने संयुक्त राष्ट्र की जांच में सहयोग करने की बात तो कही है लेकिन साथ ही जांच पर सवालिया निशान भी लगाए हैं.

उन्होंने इन आरोपों पर भी कड़ा रुख अपनाया कि सीरिया की धरती का इस्तेमाल इराक़ में चरमपंथी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है. असद का कहना था कि फ़लस्तीन को समर्थन देने के कारण अमरीका इस तरह के आरोप लगा रहा है.

जानकार मानते हैं कि असद के कड़े रवैये का एक कारण यह भी है कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि अमरीका इराक़ में अपनी ख़राब स्थिति की वजह से फिलहाल सीरिया के ख़िलाफ़ कोई कड़ा क़दम नहीं उठा सकता है.

लेबनान की आलोचना

राष्ट्रपति असद ने लेबनान की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह एक कठपुतली सरकार है जो लेबनान का सीरिया के ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचने के लिए इस्तेमाल होने दे रही है.

असद ने लेबनान पर सीरिया के ख़िलाफ़ षडयंत्र रचने का आरोप तो लगाया लेकिन साथ ही कहा कि वो लेबनान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं.

लेबनान के प्रधानमंत्री फौद अल बशीद अल सानयुराह की सीरिया यात्रा के बारे में असद ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री अल सानयुराह से कई मुद्दों पर बातचीत की. हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है. हम सीरिया और लेबनान के बीच अच्छे संबंध चाहते हैं. हमने अल सानयुराह से कहा है कि वो लेबनान को सीरिया के ख़िलाफ़ षडयंत्र रचने का स्थान न बनने दें."

सीरिया की सरकार का कहना है कि उसका पूर्व प्रधानमंत्री हरीरी की हत्या से कोई संबंध नहीं है. सीरिया अलग से इस मामले की जाँच कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र जाँचकर्ता डेटलेव मेहलिस छह सीरियाई अधिकारियों से पूछताछ करना चाहते हैं और इसमें राष्ट्रपति के क़रीबी रिश्तेदार शामिल हैं.

सीरियाई राष्ट्रपति का कहना है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जाँचकर्ता से पेशकश की थी कि इन अधिकारियों से पूछताछ सीरिया में ही हो सकती है चाहे ये सीरिया में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में ही हो लेकिन मेहलिस ने ये नहीं माना.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीरिया ने रिपोर्ट की निंदा की
21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
'हरीरी की हत्या में सीरिया का हाथ'
21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
सीरिया के मंत्री की आत्महत्या
12 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>