BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 अक्तूबर, 2005 को 11:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'जाँचकर्ताओं की रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण'
सीरिया में प्रदर्शन
सीरिया में संयुक्त राष्ट्र की जाँच रिपोर्ट के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए गए हैं
सीरिया ने लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हरीरी की हत्या के मामले में हाथ होने से इनकार किया है.

संयुक्त में सीरिया के राजदूत ने जाँचकर्ताओं पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कुछ देश इस हत्याकंड का इस्तेमाल सीरिया के ख़िलाफ़ नफ़रत पैदा करने के लिए कर रहे हैं.

रफ़ीक हरीरी की हत्या के मामले में संयुक्त राष्ट्र की जाँच रिपोर्ट पर विचार करने के लिए सुरक्षा परिषद की मंगलवार को स्थिगत हो गई.

लेकिन माना जा रहा है कि जब ये बैठक दोबारा शुरू होगी तो इसमें सीरिया के ख़िलाफ़ कूटनीतिक क़दम उठाने की माँग होगी.

ग़ौरतलब है कि इस रिपोर्ट में लेबनान और सीरिया के वरिष्ठ ख़ुफ़िया अधिकारियों का हाथ होने की तरफ़ संकेत किए गए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हत्या का मक़सद राजनीतिक था.

ग़ौरतलब है फ़रवरी 2005 में लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए एक बम धमाके में रफ़ीक हरीरी की मौत हो गई थी.

रफ़ीक हरीरी की हत्या के बाद लेबनान में राजनीतिक तूफ़ान आ गया था और सीरिया विरोधी लहर शुरू हो गई थी जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच सीरिया को लेबनान से अपने सैनिक हटाने पड़े थे.

बुश की कोशिश

जॉर्ज बुश ने एक अरबी टेलीविज़न चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सीरिया रफ़ीक हरीरी की हत्या की जाँच में सहयोग करेगा.

बुश ने कहा कि सीरिया के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई "बिल्कुल अंतिम विकल्प" है.

जॉर्ज बुश

बीबीसी संवाददाता रोजर हार्डी का हना है कि बुश प्रशासन रफ़ीक हरीरी की हत्या की जाँच रिपोर्ट अमरीका को एक ऐसे अरब देश पर दबाव बनाने के लिए उपयुक्त मौक़ा मुहैया कराती है जिसके साथ अमरीका के तनावपूर्ण संबंध रहे हैं.

अमरीका सीरिया पर आरोप लगाता है कि वही इराक़ में अशांति के लिए ज़िम्मेदार है और ऐसे संगठनों को समर्थन दे रहा है जिसे अमरीका 'आतंकवादी' समझता है.

अमरीका कहता है कि सीरिया अपने पड़ोसी देश लेबनान के अंदरूनी मामलों में भी दख़लअंदाज़ी करता रहा है.

लेकिन अमरीका के नीति निर्माता इस मामले में चौकसी बरतने के दो कारण देखते हैं, पहली ये कि वे इस मुद्दे पर मज़बूत अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाना चाहते हैं.

ऐसे में यह ख़ासा महत्वपूर्ण है कि फ्रांस सीरिया के मुद्दे पर अमरीका के साथ नज़र आ रहा है, अलबत्ता वह इराक़ मुद्दे पर अमरीका से प्रबल रूप से असहमत रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीरिया ने रिपोर्ट की निंदा की
21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
'हरीरी की हत्या में सीरिया का हाथ'
21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
सीरिया के मंत्री की आत्महत्या
12 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>