|
इराक़ के एक मंत्री गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी और इराक़ी सुरक्षा बलों ने शिया लड़ाकों को मदद देने और हथियार इधर से उधर पहुँचाने के लिए एंबुलेंसों का इस्तेमाल करने के आरोप में स्वास्थ्य उपमंत्री हकीम अल ज़मीली को उनके दफ़्तरों पर छापा मारकर गिरफ़्तार किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बीबीसी को यह जानकारी दी है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के कुछ दफ़्तरों पर गुरूवार की सुबह छापे मारे गए. हकीम अल ज़मीली विद्रोही शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के राजनीतिक दल के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं. अमरीकी और इराक़ी सुरक्षा बल इराक़ में शिया और सुन्नियों के बीच जातीय हिंसा को रोकने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के कुछ दफ़्तरों पर ये छापे मारने के समय ही दक्षिणी बग़दाद में एक कार बम धमाका हुआ है जिसमें कम से कम 15 लोगों की जान चली गई. बग़दाद के शिया बहुल इलाक़े अल अज़ीज़िया में एक बाज़ार में कार बम धमाका किया गया और उस वक़्त काफ़ी लोग वहाँ मौजूद थे. धमाके में अनेक लोग घायल भी हुए हैं. इराक़ी अधिकारियों ने कहा है कि अमरीका और इराक़ी सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में केंद्रीय बग़दाद स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के कुछ दफ़्तरों के दरवाज़े तोड़े. ये सुरक्षा बल स्वास्थ्य उपमंत्री हकीम अल ज़मीली की तलाश कर रहे थे और इन छापों में ज़मीली और उनके कुछ गार्डों को गिरफ़्तार किया गया है. उधर मुक़्तदा अल सद्र के राजनीतिक दल ने अमरीका पर भड़काऊ कार्रवाई करने का आरोप लगाया है और इराक़ सरकार से अनुरोध किया है कि मंत्री को तुरंत रिहा करने के उपाय किए जाएँ. मुक़्तदा अल सद्र की पार्टी के एक पदाधिकारी अब्दुल मेहदी अल मतीरी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "वे लोग सद्र आंदोलन को टकराव के मुक़ाम पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. स्वास्थ्य उपमंत्री को बिना वारंट के ही गिरफ़्तार करने का क्या मतलब समझा जाए?" सुरक्षा योजना अमरीका और इराक़ी सुरक्षा बलों ने बग़दाद इलाक़े में एक बड़ा अभियान शुरू किया है जिसका मक़सद शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच जातीय हिंसा को रोकना बताया गया है. बग़दाद में बीबीसी संवाददाता जेन पील का कहना है कि पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें इराक़ में गठबंधन सरकार के कुछ सदस्यों ने लड़ाकों को संरक्षण मुहैया कराया है. जनवरी 2007 में अमरीकी सेना ने कहा था कि अभियान में मुक़्तदा अल सद्र की मेहदी सेना के 16 वरिष्ठ सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और इस अभियान में एक कमांडर मारा भी गया. इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने सैनिक कमांडरों से अनुरोध किया था कि राजधानी बग़दाद में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई तेज़ करें. उन्होंने कहा था कि अमरीका के समर्थन वाली इस सुरक्षा योजना को लागू करने में देरी से नकारात्मक संदेश जा सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पुनर्निर्माण के नाम पर धन बर्बादी'31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी कंपनी इराक़ में काम बंद करेगी02 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'पुनर्निर्माण राशि का उपयोग अन्य क्षेत्रों में'27 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ को साढ़े 68 करोड़ डॉलर का ऋण23 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'दस करोड़ डॉलर के ख़र्च का हिसाब नहीं'05 मई, 2005 | पहला पन्ना सुरक्षा में लग रहा है पुनर्निर्माण कोष21 मई, 2005 | पहला पन्ना रिपब्लिकनों ने इराक़ पर बहस रोकी05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीका जल्द अतिरिक्त सैनिक भेजे'05 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||