|
'पुनर्निर्माण राशि का उपयोग अन्य क्षेत्रों में' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुनर्निर्माण कार्यों के अमरीकी सरकार के ऑडिटर ने कहा है कि पानी और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं का 60 प्रतिशत और बिजली परियोजनाओं का 30 प्रतिशत काम पूरा नहीं हो पाएगा. ऑडिटर स्टुअर्ट बॉवेन ने बताया कि अमरीकी सरकार ने इराक़ में पुनर्निर्माण के लिए जो 18 अरब डॉलर की राशि दी थी, उसका एक तिहाई अन्य कार्यों में इस्तेमाल करना पड़ा. इनमें सुरक्षा व्यवस्था भी शामिल है. बीबीसी के अरब मामलों के संपादक बॉब ट्रेवेलयान का कहना है कि यह उन रिपोर्टों की कड़ी में ताज़ा रिपोर्ट है जिसमें बताया गया है कि इराक़ के पुनर्निर्माण के लिए दी गई राशि का या तो ग़लत इस्तेमाल हुआ या अन्य कार्यों में लगा दिया गया. अपनी इस रिपोर्ट में अमरीकी ऑडिटर ने कहा है कि जल परियोजनाओं के लिए दी जाने वाली राशि में आधी कर दी की गई जबकि बिजली परियोजनाओं की राशि क़रीब एक चौथाई कम कर दी गई. इस्तेमाल इन परियोजनाओं की ज़्यादा राशि का इस्तेमाल पुलिस ट्रेनिंग के बढ़े हुए बजट में, सीमा पर ज़्यादा सैनिकों की तैनाती और इराक़ी नेशनल गार्ड पर ख़र्च की जा रही है.
इराक़ में उन ठेकेदारों की सुरक्षा पर भी ज़्यादा राशि ख़र्च हो रही है जो वहाँ बुनियादी सुविधा से जुड़ी परियोजनाओं के लिए काम कर रहे हैं. अमरीकी ऑडिटर ने इराक़ के पूर्व गठबंधन प्रशासन की आलोचना की है और कहा है कि उन्होंने इसका ग़लत आकलन किया कि इराक़ में बुनियादी सुविधाएँ किस हद तक नष्ट हो गई थीं. इसके कारण कुछ योजनाओं पर काम करना संभव नहीं था. ये रिपोर्ट इसी मामले पर एक अन्य रिपोर्ट के एक दिन बाद आई है. उस रिपोर्ट में कहा गया था कि पुनर्निर्माण की लाखों डॉलर की राशि बिना रसीद दिए सौंप दी गई. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी सेना में 'ख़तरनाक बिखराव'26 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के मुक़दमे की सुनवाई टली23 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में गठबंधन के प्रयास जारी22 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 23 अपहृत इराक़ियों के शव मिले22 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में सरकार बनाने के लिए बातचीत21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'सुन्नियों से सशर्त सहयोग संभव'21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी चुनाव में शिया गुट की जीत20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में दो बम धमाकों में 15 की मौत19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||