|
बग़दाद में दो बम धमाकों में 15 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में दो बम हमलों में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार 12 लोग तब मारे गए जब एक आत्मघाती हमलावर ने एक 'कैफ़े' में जाकर विस्फोट किया. इसके कुछ ही देर बाद, उसी इलाक़े से गुज़र रहे एक पुलिस दस्ते के नज़दीक कार बम धमाका हुआ. इसमें कुछ पुलिसकर्मी और आम नागरिक मारे गए हैं. ये बम धमाके तब हुए हैं जब गत दिसंबर में हुए संसदीय चुनाव के नतीजों को शुक्रवार को सार्वजनिक करने से पहले इराक़ी प्रशासन कड़े सुरक्षा इंतज़ाम करने में जुटा हुआ है. उधर इराक़ी चुनाव पर नज़र रखने वाले अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों ने चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष होने पर कोई अंतिम निर्णय नहीं दिया है. उनका कहना है कि पिछले महीने इराक़ में हुए आम चुनाव में व्यापक अनियमितताएँ. लेकिन उन्होंने अंतिम निर्णय पर कोई सवाल नहीं उठाए हैं. अपनी रिपोर्ट में 'इंटरनेशनल मिशन फ़्रॉर इराक़ी इलेक्शन' यानि चुनावों पर अंतरराष्ट्रीय दल ने कहा है कि दो हज़ार शिकायतें हुईं. इनमें फ़र्ज़ी मतपत्र, हिंसा और डराने-धमकाने के आरोप शामिल हैं. निरीक्षकों का कहना था कि इराक़ी प्रशासन के पास हर शिकायत की जाँच करने के साधन तो नहीं हैं लेकिन उसने बहुत सारी समस्याएँ सुलझा ली हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश की इराक़ नीति का समर्थन घटा03 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ बम धमाकों में सात की मौत31 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना धमकी के बाद इराक़ी तेल रिफ़ाइनरी बंद30 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में 12 शिया मुसलमानों की हत्या29 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||