|
धमकी के बाद इराक़ी तेल रिफ़ाइनरी बंद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में बैजी स्थित सबसे बड़ी तेल रिफ़ाइनरी के टैंकर ड्राइवरों को मारने की धमकी मिलने के बाद रिफ़ाइनरी को बंद कर दिया गया है. इससे उत्तरी इराक़ में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस महीने के शुरू में सरकार के आदेश से तेल की क़ीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई थी. जिसके बाद से ही टैंकर ड्राइवरों को मौत की धमकी मिलने लगी थी. इराक़ के तेल मंत्रालय का कहना है कि बैजी रिफ़ाइनरी बंद होने से प्रतिदिन दो करोड़ डॉलर का नुक़सान हो रहा है. लेकिन मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि आने वाले कुछ दिनों में रिफ़ाइनरी में कामकाज नियमित हो जाएगा. तेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "ड्राइवरों को काम पर वापस लौटने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है." उत्पादन बैजी तेल रिफ़ाइनरी से प्रतिदिन 85 लाख लीटर पेट्रोल निकाला जाता है. साथ-साथ हर दिन 75 लाख डीजल भी निकाला जाता है. इराक़ में सद्दाम हुसैन सरकार के पतन के बाद से बुनियादी सुविधाओं पर अरबों डॉलर ख़र्च किए गए हैं लेकिन अभी भी ईंधन और बिजली उत्पादन उस स्तर तक नहीं पहुँच पाया है जो इराक़ पर हमले से पहले था. बैजी शहर के पास स्थित ये संयंत्र इराक के सबसे महत्वपूर्ण संयंत्रों में से एक है. इस महीने की 21 तारीख़ से यहाँ काम करने वाले ड्राइवरों को धमकियाँ मिल रही थी. इसके चार दिन बाद सैकड़ों ड्राइवरों ने सुरक्षा कारणो से काम करना बंद कर दिया और तेल का उत्पादन भी बंद कर दिया गया. तेल मंत्रालय के प्रवक्ता असीम जिहाद ने बताया कि सब्सिडी हटाने के लिये ईंधन की कीमतो में बढोत्तरी की घोषणा की गयी थी और उसके बाद ही धमकियाँ मिलनी शुरू हुई. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उत्पादन बंद होने से राजधानी बग़दाद और उत्तरी इराक में विघुत आपूर्ति में बाधा में आ सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में 12 शिया मुसलमानों की हत्या29 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना आत्मघाती हमले में पुलिस निशाना 29 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ सरकार जेलों के प्रबंधन में अक्षम'28 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ से पोलैंड के सैनिकों की वापसी टली27 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में सुन्नियों का विरोध प्रदर्शन27 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ के करबला में सामूहिक क़ब्र मिली27 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में विद्रोही-पुलिस मुठभेड़26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा, 21 लोगों की मौत26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||