|
इराक़ में विद्रोही-पुलिस मुठभेड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस ने कहा है कि एक नाके पर विद्रोहियों के हमले में कम से कम पाँच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. ख़बरें मिली हैं कि हमले के जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी गोलियाँ चलाईं जिसमें छह हमलावर मारे गए. पुलिस के अनुसार विद्रोहियों का यह हमला राजधानी बग़दाद के पूर्वोत्तर में बक़ूबा शहर के नज़दीक बुरूज़ स्थान पर हुआ. बक़ूबा को विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है. ख़बरों के अनुसार लगभग 30 हमलावरों ने एक नाके पर मोर्टारों, टैंक नाशक और छोटे हथियारों से हमला किया. इस बीच अमरीकी सेना ने कहा है कि बग़दाद में क्रिसमस दिवस पर गश्त के दौरान विभिन्न बम हमलों में उनके दो सैनिकों की मौत हो गई. इराक़ में 15 दिसंबर को हुए चुनाव के आसपास हिंसक गतिविधियों में कुछ कमी आई थी लेकिन हाल के दिनों में हिंसा में फिर से तेज़ी आई है. शुक्रवार को इराक़ी सुरक्षा बलों की एक चौकी पर हुए एक हमले में कम से कम 10 जवानों की मौत हो गई थी और 20 घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें सुन्नियों ने धाँधली का आरोप लगाया20 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बिना पूर्व घोषणा के ब्लेयर इराक़ में22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बुश ने फ़ोन टैपिंग को सही ठहराया19 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना विवादित प्रावधानों को दोबारा मंज़ूरी नहीं 17 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ से कुछ सैनिक हटाएगा अमरीका'30 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'जानकारी भले ही ग़लत, हमला सही था'14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||