|
इराक़ में हिंसा, 21 लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अधिकारियों का कहना है कि राजधानी बग़दाद के आसपास हुए कई हमलों में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं. बग़दाद से उत्तर बक़ूबा के निकट एक पुलिस चौकी पर विद्रोहियों के हमले में कम से कम पाँच पुलिस अधिकारी मारे गए. विद्रोहियों ने बक़ूबा के निकट बुरूज़ की इस पुलिस चौकी पर मोर्टार और रॉकेट से ग्रेनेड दाग़े. इराक़ी लोगों का कहना है कि इसके बाद विद्रोहियों और पुलिस के बीच कई घंटों तक लड़ाई चलती रही. घंटों तक चली लड़ाई में कम से कम छह विद्रोही भी मारे गए. बक़ूबा के निकट ही एक अन्य घटना में एक अज्ञात बंदूकधारी ने पाँच इराक़ी सैनिकों की गोली मार कर हत्या कर दी. इस बीच राजधानी बग़दाद में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस के गश्ती दल पर हमला किया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. राजधानी बग़दाद के शिया इलाक़े में विस्फोटकों से भरी एक मोटरसाइकिल में हुए धमाके में दो अन्य लोगों की मौत हो गई. बुरूज़ में पुलिस चौकी पर हमले के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क़रीब 30 विद्रोहियों ने हमला किया. उन्होंने बताया कि विद्रोहियों ने मोर्टार के साथ-साथ छोटे हथियारों का भी इस्तेमाल किया. संसदीय चुनाव के दौरान इराक़ में हिंसा की घटनाओं में कमी आई थी. लेकिन अब एकाएक उसमें बढ़ोत्तरी दिखने लगी है. शुक्रवार को इराक़ी सुरक्षा बलों पर हमले में कम से कम 10 सैनिक मारे गए थे और 20 घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी ने तालेबान की तारीफ़ की24 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना पैट्रियट क़ानून पर बुश को झटका23 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सैनिकों की संख्या में कटौती होगी23 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सद्दाम की पिटाई के कोई सबूत नहीं'22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अमरीका ने सद्दाम के आरोपों को ख़ारिज किया22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बुश प्रशासन पर झूठ बोलने का आरोप22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बिना पूर्व घोषणा के ब्लेयर इराक़ में22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाका, सात लोगों की मौत26 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||