|
पैट्रियट क़ानून पर बुश को झटका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विवादास्पद अमरीकी पैट्रियट क़ानून की अवधि बढ़ाने के मुद्दे पर राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को झटका लगा है क्योंकि कांग्रेस ने इसकी अवधि सिर्फ़ एक महीना बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया है. इस क़दम को राष्ट्रपति बुश के लिए एक झटका कहा जा रहा है क्योंकि वह चाहते हैं कि इस आतंकवाद निरोधक क़ानून अनिश्चितकाल के लिए लागू कर दिया जाए. पैट्रियट क़ानून अमरीकी सरकार को किसी पर जासूसी करने, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने और उनके खातों पर नज़र रखने के लिए अतिरिक्त अधिकार देता है. इस क़ानून को 11 सितंबर 2001 के हमलों के बाद लागू किया गया था और इसका कुछ हिस्सा 31 दिसंबर को बेसर होने वाला है. डेमोक्रेट्स इस क़ानून के बारे में यह कहते हुए चिंताएँ ज़ाहिर करते रहें हैं कि इसके कुछ प्रावधान अमरीकी नागरिक अधिकारों का में हस्तक्षेप करते हैं. पैट्रियट क़ानून की अवधि सिर्फ़ एक महीना बढ़ाए जाने का मतलब है कि इस पर जनवरी 2006 में फिर से कांग्रेस में बहस की जाएगी. अमरीकी संसद-कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने गुरूवार को आतंकवाद निरोध क़ानून को एक और महीने के लिए बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया था. मतभेद उच्च सदन सीनेट ने इस क़ानून को एक दिन पहले छह महीने के लिए और बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया था लेकिन प्रतिनिधि सभा के फ़ैसले के बाद सीनेट ने गुरूवार देर रात फिर से मतदान करके इसकी अवधि एक महीने के लिए बढ़ाने पर मोहर लगाई. वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता जेम्स कूमरसामी का कहना है कि अमरीका के पैट्रियोट क़ानून का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. सीनेट को इस क़ानून को छह महीने के लिए आगे बढ़ाने के पक्ष में मतदान करने के लिए ख़ासी माथापच्ची करनी पड़ी थी और एक दिन बाद ही प्रतिनिधि सभा में इसे आगे बढ़ाने के पक्ष में मतदान तो हुआ लेकिन सिर्फ़ एक महीना आगे बढ़ाने के लिए. प्रतिनिधि सभा में जब इस क़ानून को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर मतदान हुआ तो उस समय सदन लगभग ख़ाली था. सीनेट में इस क़ानून को आगे बढ़ाने के बारे में समझौता हुआ था. हालाँकि डैमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने कहा था कि इस क़ानून के कुछ हिस्से नागरिक अधिकारों के अनुरूप नहीं हैं. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी इस क़ानून को और छह महीने के लिए आगे बढ़ाने का स्वागत किया था और उसके बाद वह क्रिसमस छुट्टियों के लिए कैम्प डैविड के लिए रवाना हो गए थे. राष्ट्रपति बुश ने इस क़ानून को लंबे समय तक लागू करने का अनुरोध करते हुए कहा था, "हमारे देश की सुरक्षा राजनीतिक मतभेदों से ऊपर होनी चाहिए." लेकिन सीनेट में डेमोक्रेटिक नेता हैरी रीड ने कहा कि उनकी पार्टी ने छोटी अवधि के लिए इस क़ानून के विस्तार की माँग की थी ताकि सरकार के आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए उपयुक्त मज़बूती मिले साथ ही बेक़सूर अमरीकियों के नागरिक अधिकार भी सुरक्षित रहें. राष्ट्रपति ने कहा है कि वह एक महीने के विस्तार पर हस्ताक्षर करेंगे. प्रतिनिधि सभा ने 453.3 अरब डॉलर के रक्षा बजट को भी मंज़ूरी दी है जिसमें से 50 अरब डॉलर इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अभियानों के लिए मंज़ूर किए गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश ने फ़ोन टैपिंग को सही ठहराया19 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना विवादित प्रावधानों को दोबारा मंज़ूरी नहीं 17 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम दौर के कई अधिकारी रिहा19 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'जानकारी भले ही ग़लत, हमला सही था'14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम का मुक़दमा स्थगित07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||